बेंगलुरु। भारी बारिश के चलते भारत की आईटी नगरी बेंगलुरु (Bengaluru Rains) पानी-पानी हो गई है। कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हैं। इससे जन-जीवन प्रभावित हुआ है। लोगों की जान खतरे में है।
फ्लिपकार्ट का एक कर्मचारी बारिश के बाद हुए जल-जमाव के चलते मरते-मरते बचा। उसने अपने साथ हुई घटना को शेयर किया है। वह स्कूटर पर सवार था। एग्जॉस्ट में पानी घुसने के चलते स्कूटर बंद हो गया। घटना मंगलवार की है। फ्लिपकार्ट कर्मचारी जिस जगह फंसा उससे कुछ ही मीटर की दूरी पर एक स्पार्किंग इलेक्ट्रिक केबल थी।
फ्लिपकार्ट कर्मचारी ने बताया- बिजली के तार से चिंगारी निकलता देख डर गया
इस घटना को ग्रेपवाइन पर शेयर करते हुए फ्लिपकार्ट कर्मचारी ने कहा कि वह बहुत डर गया था। उसने लिखा, "इस बारिश में जिंदगी और मौत के बीच की स्थिति का सामना करना पड़ा। जब मैं घर से निकला तो तेज बारिश हो रही थी। बाद में बारिश धीमी हो गई। जब मैं सोनी सिग्नल पर पहुंचा तो बहुत तेज बारिश होने लगी। सड़कें बहुत खराब थीं। ट्रैफिक बिल्कुल नहीं थी।"
उसने लिखा, “जब मैं 80 फीट रोड पर था तब पानी का स्तर इतना अधिक हो गया कि स्कूटर के एग्जॉस्ट में घुस गया। स्कूटर बंद हो गया। अचानक मैंने देखा कि एक बिजली का तार जमीन पर गिरा हुआ है। मुझसे सिर्फ 10 मीटर की दूरी पर मौजूद उस तार से चिंगारी निकल रही थी। मैं बहुत डर गया था। अपने स्कूटर को धक्का देकर दोस्त के घर ले जाने लगा। वहां पहुंचकर ओला ऑटो बुक किया। मुझे 6 किलोमीटर की यात्रा करने के लिए 500 रुपए खर्च करने पड़े।”
ओला ऑटो ड्राइवर ने मांगे ज्यादा पैसे
फ्लिपकार्ट के कर्मचारी ने बताया कि जब ओला ऑटो पिक-अप के लिए आया तो ड्राइवर ने ज्यादा पैसे मांगे और नहीं देने पर राइड रद्द करने की धमकी दी। मैं पहले से ही इतना डरा हुआ था कि स्कूटर दोस्त के पास छोड़ दिया और घर लौट आया। मैं यह पोस्ट लिखते समय सचमुच कांप रहा हूं।"
बता दें कि मौसम विभाग ने 16-17 अक्टूबर को बेंगलुरु शहरी क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी भाग में विकसित हो रहे कम दबाव वाले सिस्टम के कारण बेंगलुरु में भारी बारिश हो रही है।
यह भी पढ़ें- बेंगलुरु कॉलेज में महिला प्रोफेसर ने किया आत्महत्या प्रयास, क्यों किया ऐसा...