साथ में शराब पीते थे बाप-बेटे, छोटा भाई करता था इंतजाम...मामूली बात पर मर्डर

बेंगलुरु में केरल के एक परिवार में बेटे ने शराब के नशे में अपने पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी। दोनों के बीच मामूली बात पर विवाद हुआ था, जिसके बाद बेटे ने यह खौफनाक कदम उठाया।

rohan salodkar | Published : Oct 13, 2024 11:41 AM IST

आनेकल. केरल से बेंगलुरु काम की तलाश में आकर बस गए एक परिवार में बाप-बेटे इतने करीब थे कि साथ बैठकर शराब पीते थे। लेकिन, दोनों के बीच आधी रात को मामूली सी बात पर झगड़ा शुरू हो गया और बेटे ने पिता के जीवन का अंत कर दिया।

जी हाँ, बेटे ने ही अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना बेंगलुरु के बाहरी इलाके बन्नेरघट्टा पोस्ट ऑफिस रोड पर हुई। बन्नेरघट्टा जनता कॉलोनी में हुई इस घटना में मारे गए व्यक्ति का नाम वेलायुधन (76) है। उनके बड़े बेटे विनोद कुमार आरोपी हैं। ये मूल रूप से केरल के एरीमाला के रहने वाले हैं। कुछ साल पहले काम की तलाश में बेंगलुरु आकर बस गए थे।

Latest Videos

पिता की उम्र अधिक होने के कारण उनके दोनों बेटे ही उनकी देखभाल करते थे। बड़ा बेटा अपने पिता के इतना करीब था कि उनके साथ बैठकर शराब पीता था। दोनों मिलकर शराब पीने के लिए अपने छोटे भाई विमल कुमार को पैसे देकर शराब मंगवाते थे। छोटे भाई से शराब मंगवाकर पिता-पुत्र दोनों साथ में पीते थे। आधी रात करीब 12 बजे दोनों के बीच मामूली सी बात पर झगड़ा शुरू हो गया। घरवालों और पड़ोसियों का कहना है कि जब ये दोनों शराब पीते थे तो छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करना और शोर मचाना आम बात थी, इसलिए सब अपने-अपने काम से मतलब रखते हुए सो गए।

लेकिन, पिता-पुत्र का झगड़ा इतना बढ़ गया कि बेटे ने गुस्से में घर में रखा चाकू उठाकर पिता के सीने और पेट में घोंप दिया। इससे चीखते हुए जमीन पर गिर पड़े वृद्ध वेलायुधन की खून बहने से मौत हो गई। तब घरवालों ने आकर देखा तो वेलायुधन की हत्या हो चुकी थी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बन्नेरघट्टा पुलिस ने वृद्ध के शव को आनेकल सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर भेज दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Baba Siddiqui Murder: किस गैंग का हाथ, कौन थे शूटर? कब बनाया गया बाबा सिद्दीकी को निशाना
बांग्लादेश: दुर्गा पूजा पंडाल में फेंका 'कॉकटेल बम', लोगों को मारा चाकू
घर लाया गया Baba Siddique का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए लगा लोगों का तांता
Ratan Tata के निधन के बाद Shantanu Naidu ने लिखा भावुक पोस्ट, शब्दों में दिखा न खत्म होने वाला दर्द
दुर्गा पूजा में ब्रा पहनकर पहुंची अभिनेत्री, यूजर बोले- यहां तो ढंग के कपड़े पहन लेती