Traffic Alert: बेंगलुरू के लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी, अगले 4 महीनों तक इस रूट पर यात्रा करने से बचें...

हेब्बल फ्लाईओवर के होने वाले निर्माण कार्य के चलते जाम की समस्या या किसी भी असुविधा से बचने के लिए यातायात पुलिस ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी है।

Bengaluru Traffic Advisory: बेंगलुरू ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों के लिए एक नई एडवाइजरी जारी की है। हेब्बल फ्लाईओवर के होने वाले निर्माण कार्य के चलते जाम की समस्या या किसी भी असुविधा से बचने के लिए यातायात पुलिस ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी है। फ्लाईओवर पर निर्माण कार्य शुरू होने की वजह से उधर जाने से बचने की सलाह दी गई है। असुविधा से बचने के लिए ट्रेवेलर्स को दूसरा रूट लेने को कहा गया है।

बेंगलुरू विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने फ्लाईओवर में दो नए ट्रैक जोड़ने का प्रस्ताव पास किया है। इन ट्रैक्स को जोड़ने के लिए निर्माण कार्य शुरू होगा। इसके लिए के.आर.पुरम लूप के पास मुख्य ट्रैक से जुड़ने वाले दो स्पैन को तोड़ दिया जाएगा। इसके चलते अगले चार महीनों के लिए के.आर.पुरम लूप पर शहर की ओर यातायात की गति काफी धीमी हो जाएगी।

Latest Videos

अब इन विकल्पों को चुनें बेंगलुरू के लोग

के.आर.पुरम की ओर से शहर की ओर यात्रा करने वाले लोग अब शहर में प्रवेश के लिए आईओसी-मुकुंद थिएटर रोड, लिंगराजपुरम फ्लाईओवर मार्ग और नागवारा-टेनरी रोड मार्ग जैसे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि हेगड़ेनगर-थानिसंड्रा से आने वाले लोगों को शहर में प्रवेश करने के लिए जी.के.वी.के-जक्कुर रोड का उपयोग करें ताकि वह किसी भी असुविधा से बच सके।

सिलीकॉन सिटी बेंगलुरू में जाम की समस्या एक बड़ी समस्या है। बीते साल जाम की वजह से दुनिया की तमाम आईटी व अन्य मल्टीनेशनल कंपनियों का काम प्रभावित होने से शहर को छोड़ने का प्लान बना चुकी थीं। कई कंपनियों ने बेंगलुरू की बजाय हैदराबाद अपना दूसरा डेस्टिनेशन बनाया था। कई ऐसे रूट यहां हैं जहां जाम की स्थितियां ऐसी बननी शुरू हो गई थीं जिसमें फंसने से कई कई घंटे रोज परेशानी उठानी पड़ती थी। आलम यह कि तमाम मल्टीनेशनल कंपनियों में एम्पलाइज का वर्क ऑवर प्रभावित होने लगा था।

यह भी पढ़ें:

होली पर 'बेपानी' शहर, बूंद-बूंद पानी को तरसा बेंगलुरू: घटते जलस्तर से पानी का संकट गहराया, सिलीकॉन सिटी में हाहाकार

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल