Bengaluru Traffic Advisory: मेट्रो रेल लाइन निर्माण के चलते इन सड़कों पर लगेंगे बैरिकेड्स

Published : Feb 19, 2025, 06:23 PM IST
Bengaluru Traffic Advisory

सार

बैंगलोर मेट्रो के दूसरे चरण के तहत सरजापुर में पिलर निर्माण से 48 दिनों तक ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। आउटर रिंग रोड पर बैरिकेड्स लगने से आवाजाही धीमी होगी।

Bengaluru Traffic Advisory: बेंगलुरु में बैंगलोर मेट्रो परियोजना चरण- II (Bangalore Metro Project Phase-II) के तहत मेट्रो रेल लाइन का निर्माण चल रहा है। इससे यातायात प्रभावित हो रहा है। इसी क्रम में 48 दिनों तक मुख्य सड़कों पर यातायात प्रभावित होने वाला है। इसके चलते बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने ए़डवाइजरी जारी की है।

 

 

एडवाइजरी में बताया गया है कि मेट्रो रेल लाइन के लिए सरजापुर के पास 4 पिलर बनाए जाने हैं। इनका निर्माणकार्य सरजापुर की ओर पिलर संख्या 163 से 167 के पास आउटर रिंग रोड सर्विस रोड पर शुरू होगा। यह काम 45 दिनों तक चलने की उम्मीद है। इसके चलते आउटर रिंग रोड 27वें मेन रोड फ्लाईओवर डाउन रैंप से लेकर इब्बलूर गवर्नमेंट स्कूल तक यातायात प्रभावित होगा। यहां सर्विस रोड और मेन रोड दोनों पर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। इस दौरान दोनों सड़कों पर यातायात की आवाजाही धीमी रहेगी।

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें