रोज सुबह 3 बजे मुर्गा करता है कुकड़ू कू, जानें परेशान पड़ोसी ने क्या किया...

Published : Feb 19, 2025, 05:00 PM ISTUpdated : Feb 19, 2025, 05:01 PM IST
rooster

सार

केरल में एक बुजुर्ग की नींद मुर्गे की बांग से हराम हो गई, जिसके बाद उन्होंने RDO में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने जांच के बाद मुर्गे को दूसरी जगह रखने का आदेश दिया।

Kerala Complaint Against Rooster: मुर्गे की आदत होती है सुबह-सुबह बाग देने की। देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से लोग हैं जिनके दिन की शुरुआत मुर्गे की कुकड़ू कू के साथ होती है, लेकिन केरल में इसी आवाज के चलते मामला अधिकारी के पास शिकायत करने तक पहुंच गया।

घटना केरल के पथानामथिट्टा जिले के पल्लीकल गांव की है। यहां रहने वाले राधाकृष्ण कुरुप नाम के बुजुर्ग की चैन की नींद एक मुर्गे ने खराब कर दी। उनके पड़ोसी अनिल कुमार का मुर्गा रोज सुबह तीन बजे बांग देने लगता है। वह लगातार कुकड़ू कू-कुकड़ू कू करता रहता है, जिसके चलते राधाकृष्ण के लिए सोना मुश्किल हो जाता है। उनकी तबीयत पहले से खराब चल रही है।

राधाकृष्ण ने की पड़ोसी के मुर्गे के खिलाफ शिकायत

मामला बर्दाश्त से बाहर हुआ तो राधाकृष्ण ने अदूर के राजस्व प्रभाग कार्यालय (RDO) में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। RDO ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू कर दी। राधाकृष्ण और अनिल कुमार दोनों को इस मामले में बातचीत के लिए बुलाया गया। इसके बाद अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच किया।

यह भी पढ़ें- लव मैरिज में दोष...ऑनलाइन ज्योतिषी को कुंडली दिखा बुरी फंसी युवती

RDO ने दिया आदेश 15 दिन में मुर्गों को दूसरी जगह रखो

जांच के बाद अधिकारी इस नतीजे पर पहुंचे कि अनिल कुमार ने अपने मुर्गों को अपने घर की ऊपरी मंजिल पर रखा था। इसके चलते उनकी बांग राधाकृष्ण की नींद खराब कर रही थी। राधाकृष्ण ठीक से आराम कर सकें इसके लिए RDO ने अनिल कुमार को अपना पोल्ट्री शेड राधाकृष्ण के घर से दूर अपनी संपत्ति के दक्षिणी हिस्से में ले जाने का आदेश दिया। इस काम को पूरा करने के लिए 15 दिन की समय सीमा तय की गई है।

PREV

Recommended Stories

Guwahati International Airport के नए टर्मिनल का उद्घाटन: PM मोदी ने किया लोकार्पण, जानें खास बातें
Sonia Gandhi: ‘MGNREGA से जुड़े महात्मा गांधी के सपने खतरे में’