
Kerala Complaint Against Rooster: मुर्गे की आदत होती है सुबह-सुबह बाग देने की। देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से लोग हैं जिनके दिन की शुरुआत मुर्गे की कुकड़ू कू के साथ होती है, लेकिन केरल में इसी आवाज के चलते मामला अधिकारी के पास शिकायत करने तक पहुंच गया।
घटना केरल के पथानामथिट्टा जिले के पल्लीकल गांव की है। यहां रहने वाले राधाकृष्ण कुरुप नाम के बुजुर्ग की चैन की नींद एक मुर्गे ने खराब कर दी। उनके पड़ोसी अनिल कुमार का मुर्गा रोज सुबह तीन बजे बांग देने लगता है। वह लगातार कुकड़ू कू-कुकड़ू कू करता रहता है, जिसके चलते राधाकृष्ण के लिए सोना मुश्किल हो जाता है। उनकी तबीयत पहले से खराब चल रही है।
मामला बर्दाश्त से बाहर हुआ तो राधाकृष्ण ने अदूर के राजस्व प्रभाग कार्यालय (RDO) में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। RDO ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू कर दी। राधाकृष्ण और अनिल कुमार दोनों को इस मामले में बातचीत के लिए बुलाया गया। इसके बाद अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच किया।
यह भी पढ़ें- लव मैरिज में दोष...ऑनलाइन ज्योतिषी को कुंडली दिखा बुरी फंसी युवती
जांच के बाद अधिकारी इस नतीजे पर पहुंचे कि अनिल कुमार ने अपने मुर्गों को अपने घर की ऊपरी मंजिल पर रखा था। इसके चलते उनकी बांग राधाकृष्ण की नींद खराब कर रही थी। राधाकृष्ण ठीक से आराम कर सकें इसके लिए RDO ने अनिल कुमार को अपना पोल्ट्री शेड राधाकृष्ण के घर से दूर अपनी संपत्ति के दक्षिणी हिस्से में ले जाने का आदेश दिया। इस काम को पूरा करने के लिए 15 दिन की समय सीमा तय की गई है।