बेंगलुरु ट्रैफिक में फंसे जर्मन पायलट, नहीं देख पाए Aero India 2025 का उद्घाटन

Published : Feb 11, 2025, 09:14 PM ISTUpdated : Feb 11, 2025, 09:24 PM IST
Aero India 2023

सार

भारत की 'सिलिकॉन वैली' (Silicon Valley of India) के रूप में पहचाने जाने वाले बेंगलुरु (Bengaluru) की एक और पहचान उसका कुख्यात ट्रैफिक (Traffic Congestion) भी है।

Aero India 2025: भारत की 'सिलिकॉन वैली' (Silicon Valley of India) के रूप में पहचाने जाने वाले बेंगलुरु (Bengaluru) की एक और पहचान उसका कुख्यात ट्रैफिक (Traffic Congestion) भी है। 10 फरवरी को इसी ट्रैफिक जाम ने 15 जर्मन पायलटों (German Pilots) को Aero India 2025 के उद्घाटन समारोह से दूर कर दिया। ये पायलट येलहंका एयरफोर्स स्टेशन (Yelahanka Air Force Station) पर हो रहे इवेंट में शामिल होने जा रहे थे लेकिन बेंगलुरु की भारी ट्रैफिक ने उनके सारे प्लान पर पानी फेर दिया। जर्मन पायलट कई घंटों तक जाम में ही फंसे रहे जिसकी वजह से वह उद्घाटन मिस कर गए।

German Pilots के साथ क्या हुआ था?

जर्मन पायलटों का दल एक A330 पैसेंजर प्लेन (A330 Passenger Plane) से बेंगलुरु पहुंचा था। वे सुबह 8 बजे निजी कैब से एयरफोर्स स्टेशन के लिए निकले लेकिन जब वे पहुंचे तो घड़ी में 11 बज चुके थे। एक जर्मन पायलट ने बताया: ट्रैफिक फ्लो पहले तो ठीक था लेकिन जैसे ही एंट्री पॉइंट पर पहुंचे, गाड़ियों की लंबी कतार में फंस गए। वे लोग जाम में करीब डेढ़ घंटे तक एक ही जगह खड़े रहे।

इन्फ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा की थी, आज अनुभव भी हो गया!

जाम में फंसने के अपने अनुभव को लेकर मजाक में एक अन्य पायलट ने कहा: कल ही हमारे लोकल गाइड से बेंगलुरु के इंफ्रास्ट्रक्चर (Bangalore Infrastructure) पर चर्चा हो रही थी और आज हमने इसे खुद महसूस कर लिया।

ट्रैफिक प्लान के बावजूद चूक गए जर्मन पायलट

Bengaluru Traffic Police ने ट्रैफिक को बेहतर तरीके से मैनेज करने के लिए कंट्राफ्लो लेन (Contraflow Lane) बनाई थी ताकि डेलीगेट्स की गाड़ियां आसानी से निकल सकें लेकिन जर्मन पायलट गलती से इस लेन से चूक गए।

आखिर क्यों लगा इतना भारी जाम?

Aero India 2025 के चलते बेंगलुरु पुलिस ने एयरस्पेस और रोड ट्रैफिक पर कई रोक-टोक (Traffic Restrictions) लागू की थी। इवेंट के कारण लोगों की भारी भीड़ ने रास्तों को जाम कर दिया। हंसमरनहल्ली टैंक बंड (Hunsamaranahalli Tank Bund) के पास भी कारों की भीड़ ने यातायात को रोक दिया।

ट्रैफिक पुलिस ने इस घटना पर क्या कहा?

बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस (Bangalore Traffic Police) ने जनता को पहले ही सलाह दी थी कि वे समय से पहले यात्रा शुरू करें और एयरपोर्ट जाने से पहले फ्लाइट शेड्यूल (Flight Schedule) जरूर चेक करें। हालांकि, पुलिस का कहना है कि बावजूद इसके, भारी भीड़ और सुरक्षा इंतजामों के चलते कुछ देर के लिए ट्रैफिक बाधित हुआ।

यह भी पढ़ें:

Aero India 2025: LCA Mk2 प्रोटोटाइप इसी साल होगा तैयार, 2026 में भरेगा उड़ान

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

PM मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं और MY-भारत वॉलंटियर्स से क्या की खास अपील? पढ़ें पत्र
मनाली में बर्फीली आपदा: होटल 100% फुल, 685 सड़कें बंद, शून्य से नीचे तापमान में फंसे टूरिस्ट, Video