बेंगलुरू में रहते हैं तो दो दिनों तक इन रुट्स का न करें इस्तेमाल, विपक्षी दलों की मीटिंग को देखते हुए बीटीपी ने जारी की एडवाइजरी

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में विपक्षी दलों के दो दिवसीय जमावड़े को देखते हुए राजधानी पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

बेंगलुरू। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में विपक्षी दलों के दो दिवसीय जमावड़े को देखते हुए राजधानी पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। बेंगलुरू ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार और मंगलवार को कई मार्गों की ओर से जाने से परहेज करने की एडवाइज की है। बीटीपी ने चार पहिया व दो पहिया वाहन चालकों से अल्टरनेट रूट्स के उपयोग की सलाह दी है। साथ ही कार्यक्रम स्थल के आसपास पार्किंग न करने को कहा है।

इन रोड्स की ओर न जाने की सलाह

Latest Videos

बीटीपी ने शहरवासियों से डॉ. बीआर अंबेडकर रोड, कब्बन रोड, राजभवन रोड, पैलेस रोड, रेसकोर्स रोड, शेषाद्री रोड और बल्लारी रोड, रेसकोर्स रोड पर न जाने की एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, डॉ.बीआर अंबेडकर रोड, राजभवन रोड, बल्लारी पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

बेंगलुरू में दो दिनों तक वीवीआईपी मूवमेंट

लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति बनाने और बीजेपी के खिलाफ एकजुटता के लिए सभी विपक्षी दलों के लिए एक मंच तैयार किया जा रहा है। विपक्षी एकता के लिए विभिन्न गैर बीजेपी दलों की बेंगलुरू में दूसरी मीटिंग हो रही है। एक मीटिंग पहले पटना में हो चुकी है। बेंगलुरू में दो दिनों तक चलने वाली मीटिंग में देशभर के दिग्गज राजनेता जुट रहे हैं। कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस मीटिंग में भाग लेंगे। वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए बेंगलुरू ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी दो दिनों के लिए जारी की है। 

दो दर्जन से अधिक दलों के नेता पहुंच रहे मीटिंग में…

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में भाजपा को रोकने की रणनीति बनाने के लिए सोमवार से बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक है। यह बैठक मंगलवार तक चलेगी। बैठक में विपक्ष के करीब दो दर्जन दलों के नेता भाग ले रहे हैं। इस मीटिंग में सीट शेयरिंग को लेकर फार्मूला तय होने के साथ गठबंधन के नए नाम पर भी चर्चा होगी। मीटिंग में पहले दिन सोनिया गांधी ने नेताओं के लिए डिनर होस्ट किया है। 

यह भी पढ़ें:

कर्नाटक में लव-सेक्स और सीरियल किलिंग मिस्ट्री: 11 पुलिस टीम, 50 दिन, 2 सिरकटी लाश, 1100 से अधिक महिलाओं की रिपोर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी