गृह मंत्री अमित शाह के सामने नष्ट किए गए 2,400 करोड़ रुपए के ड्रग्स, NCB ने की कार्रवाई

गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को ड्रग्स ट्रैफिकिंग और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर बुलाए कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। इस दौरान उनके सामने करीब 2,400 करोड़ रुपए के ड्रग्स नष्ट किए गए।

 

Vivek Kumar | Published : Jul 17, 2023 10:08 AM IST / Updated: Jul 17 2023, 03:47 PM IST

नई दिल्ली। NCB (Narcotics Control Bureau) ने सभी राज्यों के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTFs) के सहयोग से सोमवार को 2,300 करोड़ रुपए का ड्रग्स नष्ट किया। यह कार्रवाई देश के विभिन्न हिस्सों में की गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरी कार्रवाई को देखा।

अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली में ड्रग्स ट्रैफिकिंग और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर बुलाए गए रिजनल कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता की। इस दौरान 1,44,000 किलो से अधिक ड्रग्स को नष्ट किया गया। इसकी अनुमानित कीमत करीब 2,416 करोड़ रुपए थी।

 

 

मध्य प्रदेश में नष्ट किया गया 1,03,884 किलो ड्रग्स

गृह मंत्रालय ने बताया कि नष्ट किए गए ड्रग्स में NCB के हैदराबाद यूनिट द्वारा जब्त किए गए 6,590 किलो, इंदौर यूनिट द्वारा जब्त किए गए 822 किलो और जम्मू यूनिट द्वारा जब्त किए गए 356 किलो ड्रग्स शामिल थे। असम में 1,486 किलो, चंडीगढ़ में 229 किलो, गोवा में 25 किलो, गुजरात में 4,277 किलो, हरियाणा में 2,458 किलो, जम्मू- कश्मीर में 4,069 किलो, मध्य प्रदेश में 1,03,884 किलो, महाराष्ट्र में 159 किलो, त्रिपुरा में 1,803 किलो और उत्तर प्रदेश में 4,049 किलो ड्रग्स नष्ट किए गए।

यह भी पढ़ें- कश्मीर में ड्रग्स महामारी, गांजा-हेरोइन का दम फूंक रहे 10 लाख युवा? परिवार और डॉक्टर्स बुरे परेशान

ड्रग्स के प्रति केंद्र सरकार अपना रही जीरो टॉलरेंस पॉलिसी

गृह मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ड्रग्स के प्रति जोरो टॉलरेंस पॉलिसी अपना रही है। भारत को ड्रग्स मुक्त देश बनाना है। 1 जून 2022 से 15 जुलाई 2023 तक एनसीबी की सभी क्षेत्रीय इकाइयों और स्टेट एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने करीब 9,580 करोड़ रुपए की लगभग 8,76,554 किलोग्राम जब्त किए गए ड्रग्स को नष्ट किया है। यह लक्ष्य से 11 गुना अधिक है। एक साल में करीब 10 लाख किलो ड्रग्स नष्ट किए गए हैं। इनकी कुल वैल्यू करीब 12,000 हजार करोड़ रुपए होगी।

Share this article
click me!