‘मेरी मौत की ज़िम्मेदार मैं खुद हूं, PM ना कराना’, 5th फ्लोर से कूद गई महिला टेक

‘मेरी मौत के लिए मैं ही ज़िम्मेदार हूँ’ ऐसा सुसाइड नोट लिखकर एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पेइंग गेस्ट (पीजी) की इमारत की 5वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना गुरुवार शाम को व्हाइटफील्ड के प्रशांत लेआउट में हुई। 
 

rohan salodkar | Published : Oct 5, 2024 4:14 AM IST

बेंगलुरु: ‘मेरी मौत के लिए मैं ही ज़िम्मेदार हूँ’ ऐसा सुसाइड नोट लिखकर एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पेइंग गेस्ट (पीजी) की इमारत की 5वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना गुरुवार शाम को व्हाइटफील्ड के प्रशांत लेआउट में हुई। आंध्र प्रदेश के कडपा की रहने वाली गौतमी (25) ने यह दुखद कदम उठाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गौतमी ने आत्महत्या क्यों की, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

गौतमी के माता-पिता आंध्र प्रदेश में रहते हैं। बीई ग्रेजुएट गौतमी पिछले 2 साल से शहर के व्हाइटफील्ड स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम कर रही थी। वह प्रशांत लेआउट के एक पीजी में रहती थी। गुरुवार शाम को वह पीजी की इमारत की 5वीं मंजिल पर गई और अचानक नीचे कूद गई। इससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

Latest Videos

सुसाइड नोट बरामद: घटना की सूचना मिलते ही व्हाइटफील्ड थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। बाद में शव को अस्पताल भेज दिया गया। पीजी के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है, ‘मेरी मौत के लिए मैं ही ज़िम्मेदार हूँ, मेरे शव का पोस्टमॉर्टम न कराया जाए’।

 

आत्महत्या के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में व्हाइटफील्ड पुलिस थाने में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा