बेंगलुरु मेट्रो स्टाफ का शर्मनाक बर्ताव, युवक को उसके फटे कपड़ों की वजह से नहीं करने दिया सफर, Watch Video

Published : Apr 10, 2024, 12:44 PM ISTUpdated : Apr 10, 2024, 01:37 PM IST
metro 2.jpg

सार

बेंगलुरु मेट्रो स्टेशन पर युवक के साथ स्टाफ का शर्मनाक बर्ताव करने का मामला सामने आया है। मेट्रो स्टेशन के स्टाफ ने एक युवक को मेट्रो में कपड़े साफ न होने और शर्ट के बटन टूटे होने पर सफर नहीं करने दिया और स्टेशन के बाहर से ही उसे लौटा दिया।  

बेंगलुरु (कर्नाटक)। बेंगलुरु मेट्रो स्टेशन से रोजाना लाखों की संख्या में लोग ट्रैवेल करते होंगे। मेट्रो रेल को सरकार ने हर किसी के लिए स्वतंत्र रूप से बेहतर यात्रा सुविधा के लिए संचालित किया है लेकिन बेंगलुरु मेट्रो स्टेशन स्टाफ की ओर से एक यात्री के साथ शर्मनाक व्यवहार ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। 

बेंगलुरु मेट्रो स्टेशन स्टाफ ने एक युवक को सिर्फ इसलिए मेट्रो स्टेशन में अंदर नहीं प्रवेश करने दिया क्योंकि उसके कपड़े गंदे और शर्ट के बटन भी टूटे थे। यही नहीं  पूछने पर स्टाफ ने साफ-सुथरे और ढंग के कपड़े पहनकर आने पर एंट्री देने की बात कही। यहीं नहीं उसे स्टाफ ने बाहर से ही फटकार कर भगा दिया। 

डोड्डाकलासंद्रा मेट्रो स्टेशन स्टाफ कर्मी ने नहीं दिया प्रवेश
बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के अफसरों ने एक व्यक्ति को कथित तौर पर मेट्रो ट्रेन में चढ़ने से रोक दिया क्योंकि उसकी शर्ट के बटन खुले हुए थे। डोड्डाकलासंद्रा मेट्रो स्टेशन पर स्टाफ ने साफ शब्दों ने व्यक्ति से कहा था कि अपनी शर्ट के बटन बंद कर लो और साफ कपड़ों में मेट्रो स्टेशन पर आओ तभी सफर करने दिया जाएगा नहीं तो अंदर जाने नहीं दिया जाएगा।

पढ़ें Shocking : दिल्ली में युवती ने पार की हदें, दुकानदार के सामने ही चेंज की ड्रेस, Video Viral

साथी यात्री ने बना लिया वीडियो
डोड्डाकलासंद्रा मेट्रो स्टेशन के स्टाफ के इस व्यवहार का युवक के साथी यात्री ने वीडियो बना लिया। उसके साथ के अन्य लोगों ने भी मामले में हस्तक्षेप कर नाराजगी जताई। युवक मजदूरी करता है। उसके ऊपर के दो बटन टूट गए थे। इस स्टाफ ने कहा कि पहले जाकर कहीं बटन सिलवाकर थोड़ा ढंग से बनकर आओ उसके बाद यहां अंदर आने दिया जाएगा। 

सांसद को टैग किया वीडियो
साथी यात्री ने मजदूर युवक के साथ मेट्रो स्टाफ और युवक के साथ अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ इसे बेंगलुरु दक्षिण सांसद तेजस्वी सूर्या को भी टैग कर दिया है।  

देखें वीडियो

 

 

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे