राजीव चंद्रशेखर ने शशि थरूर को भेजा मानहानि का नोटिस, झूठे आरोप वापस लेने के लिए दिया 24 घंटे का समय

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने झूठे आरोप लगाने के चलते शशि थरूर को मानहानि का नोटिस भेजा। उन्होंने थरूर को आरोप वापस लेने और माफी मांगने के लिए 24 घंटे का समय दिया है।

 

Vivek Kumar | Published : Apr 10, 2024 6:40 AM IST / Updated: Apr 10 2024, 12:11 PM IST

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और तिरुवनंतपुरम से भाजपा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी शशि थरूर को मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है। आरोप है कि थरूर ने लोकसभा चुनाव में अनुचित लाभ लेने के इरादे से भाजपा उम्मीदवार के संबंध में झूठी व भ्रामक जानकारी फैलाकर उनकी छवि धूमिल की है। राजीव चंद्रशेखर ने उनके खिलाफ लगाए गए कैश फॉर वोट के झूठे आरोप वापस लेने और इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए थरूर को 24 घंटे का समय दिया है।

राजीव चंद्रशेखर ने केरल स्थित मीडिया संगठन ‘24 न्यूज’ के साथ एक टीवी साक्षात्कार में शशि थरूर द्वारा लगाए गए आरोपों पर ‘हैरानी’ जताई है। उन्होंने शशि थरूर को चेतावनी दी है कि लापरवाही में दिए गए बयानों को वापस नहीं लेने और इसके लिए सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगने की सूरत में उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

लोकसभा चुनाव में नुकसान पहुंचाने के लिए शशि थरूर ने लगाए झूठे आरोप

नोटिस में कहा गया है कि शशि थरूर द्वारा राजीव चंद्रशेखर पर लगाए गए आरोप निराधार और झूठे हैं। उनकी छवि खराब करके लोकसभा चुनाव में नुकसान पहुंचाने के इरादे से ऐसे आरोप लगाए गए हैं। थरूर को इसके लिए बिना शर्त सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने और अपने बयान वापस लेने के साथ-साथ आगे से फिर ऐसे झूठे बयान देना और अफवाह फैलाना बंद करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान भेजने की तैयारी, MP में BJP विधायक के विवादित बयान से मचा बवाल, जानें पूरा हाल

नोटिस के अनुसार, मलयालम न्यूज चैनल ‘24 न्यूज’ पर 6 अप्रैल 2024 को प्रसारित वीडियो में शशि थरूर ने मानहानिकारक बयान देते हुए आरोप लगाया है कि राजीव चंद्रशेखर ने वोट के लिए एक समुदाय विशेष के धार्मिक नेताओं को पैसे देने की पेशकश की है। कहा गया है कि यह बयान पूरी तरह से गलत है और साफतौर से आगामी चुनावों में अनुचित लाभ प्राप्त करने की कोशिश करने के लिए उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से दिया गया है।

यह भी पढ़ें- पीएम के मेगा रोड शो में दिखा जनसैलाब, मोदी ने ट्वीट कर दिया धन्यवाद, बोले- थैंक्यू चेन्नई, आज का दिन बहुत खास था

Read more Articles on
Share this article
click me!