नरेंद्र मोदी OBC पैदा नहीं हुए, जनता को बनाया जा रहा भयंकर बेवकूफ: राहुल गांधी

Published : Feb 08, 2024, 02:08 PM ISTUpdated : Feb 08, 2024, 02:12 PM IST
Rahul Gandhi

सार

राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ओबीसी पैदा नहीं हुए थे। देश के लोगों को भयंकर बेवकूफ बनाया जा रहा है। नरेंद्र मोदी गुजरात में तेली कास्ट के व्यक्ति के रूप में पैदा हुए थे। 

नई दिल्ली। 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' निकाल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को ओडिशा से छत्तीसगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सड़क पर मौजूद भीड़ को संबोधित किया। अपने संबोधन में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ओबीसी समाज में पैदा नहीं हुए थे।

राहुल गांधी ने कहा, "मोदी जी संसद में कहते हैं OBC वर्ग को भागीदारी की क्या जरूरत, मैं OBC हूं। सबसे पहले मैं आपको बताना चाहता हूं। नरेंद्र मोदी OBC पैदा नहीं हुए थे। फिर से सुनो, नरेंद्र मोदी जी तेली कास्ट, सुनो भइया मैं बहुत गहरी बात बोल रहा हूं। आप सब लोगों को भयंकर बेवकूफ बनाया गया है। नरेंद्र मोदी गुजरात में तेली कास्ट के व्यक्ति के रूप में पैदा हुए थे। उनके समाज को बीजेपी ने साल 2000 में ओबीसी बनाया। आपके प्रधानमंत्री ओबीसी पैदा नहीं हुए, आपके प्रधानमंत्री जनरल कास्ट पैदा हुए। ये पूरी दुनिया में झूठ बोल रहे हैं कि मैं ओबीसी पैदा हुआ। वो किसी ओबीसी से गले नहीं मिलते। वो किसी किसान का हाथ नहीं पकड़ते।"

 

 

कांग्रेस नेता ने कहा, "मैंने जातिगत जनगणना की बात की, सामाजिक न्याय की बात की तो पीएम मोदी ने कहा कि देश में सिर्फ दो जातियां हैं, अमीर और गरीब। अच्छा भइया अगर दो ही जात हैं तो आप कौन सी जात के हो। आप गरीब तो नहीं हो, आप 24 घंटा नया सूट पहनते हो। करोड़ों रुपए का सूट पहनते हो, आप कहां के गरीब। अगर दो ही जात हैं तो आप OBC कहां से बन गए।"

यह भी पढ़ें- राज्यसभा में PM ने खूब की मनमोहन सिंह की तारीफ, काला टीका लगाने के लिए खड़गे को दिया धन्यवाद

लोगों को डरा-धमकाकर पैसा वसूल रही मोदी सरकार

राहुल ने कहा, “मोदी सरकार लोगों को डरा-धमकाकर पैसा वसूल रही है। इसे पैसे का इस्तेमाल लोकतंत्र खत्म करने के लिए किया जा रहा है। इसी तरह से उन्होंने विपक्ष के 411 विधायकों को अपनी तरफ कर लिया। हिंदुस्तान के बड़े-बड़े उद्योगपति चीन से माल खरीदकर आपको बेचते हैं। इससे चीन का पैसा बनता है, रोजगार चीन के युवाओं को मिलता है।”

यह भी पढ़ें- दिल्ली आकर पीएम नरेंद्र मोदी से मिले नीतीश कुमार, बोले- अब नहीं छोड़ेंगे NDA

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ISRO: क्या है 'अन्वेषा' जिसके लॉन्च होते ही आएगी आतंकियों की शामत, क्यों है खास
'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी