भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को नहीं मिला आमंत्रण, पूर्व सीएम बोले-स्वयं कैसे मांगू इनविटेशन

शनिवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर बातचीत तो हो रही है लेकिन भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए निमंत्रण नहीं मिला है। 

Bharat Jodo Nyay Yatra and INDIA bloc: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ INDIA bloc की पार्टियां दूरी बनाना शुरू कर दी हैं। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी के बाद अब यूपी में गठबंधन के साथी सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आमंत्रण उनको अभी तक नहीं मिला है। एक दिन पहले ही ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर जमकर अपनी भड़ास निकालते हुए बिना जनाधार वाली पार्टी बताते हुए दो सीट भी बंगाल में नहीं जीतने वाला बताया था।

शनिवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर बातचीत तो हो रही है लेकिन भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए निमंत्रण नहीं मिला है। अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस यात्रा के लिए अभी तक कोई निमंत्रण नहीं मिला है। यात्रा अभी पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने के बाद फिर बिहार गई और इसके बाद फिर बंगाल लौट गई है।

Latest Videos

अखिलेश ने कसा तंज कैसे मांगे निमंत्रण?

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि समस्या यह है कि हमें कई बड़े आयोजनों में आमंत्रित नहीं किया जाता। अगर किसी ने आमंत्रित नहीं किया तो हम स्वयं निमंत्रण कैसे मांगें? अखिलेश ने संवाददाताओं से यह बात तब कही जब उनसे पूछा गया कि क्या वह यात्रा के उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने पर उसमें शामिल होंगे। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी दोनों विपक्षी गुट INDIA का हिस्सा हैं।

राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण स्वयं मांगा

मीडिया ने पूछा कि आपको राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया गया था तो क्यों नहीं गए? इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमने वह निमंत्रण खुद मांगा था। जब हमने उन्हें सूचित किया कि हमारे घर को गंगा जल से साफ किया गया है तब हमने सुना है कि उन्होंने हमें आमंत्रित करने का फैसला किया है।

ममता बनर्जी कर रहीं इंडिया में सदस्यता की समीक्षा

उधर, नीतीश कुमार के एनडीए में जाने के बाद विपक्षी गठबंधन INDIA बिखरने की कगार पर पहुंचता दिख रहा है। ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर निशाना साधने के साथ यह दावा किया कि वह इंडिया ब्लॉक में अपनी पार्टी की सदस्यता की समीक्षा कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह पश्चिम बंगाल में कांग्रेस या वाम दलों के साथ सीटें साझा नहीं करेंगी।

सपा ने 11 सीटें कांग्रेस को दी

यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कोई संतुष्ट नहीं दिख रहा है। सपा ने दावा किया कि सीट शेयरिंग पूरा हो चुका है और 11 सीटें कांग्रेस को दी गई हैं और सात सीटें राष्ट्रीय लोकदल के खाते में दिया गया है। हालांकि, कांग्रेस की ओर से अभी यह कहा जा रहा है कि सीट शेयरिंग के लिए बातचीत अभी खत्म नहीं हुई है। समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि हम कुछ दिनों में और सीटें घोषित करेंगे। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में अंतिम समझौते पर पहुंच गई हैं। कांग्रेस का कहना है कि सीट बंटवारे पर बातचीत अभी पूरी नहीं हुई है

यह भी पढ़ें:

Video मुस्लिम युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने सुनाया रामचरित मानस

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?