दिल्ली के करोल बाग में पेंचकस उठा बाइक ठीक करने लगे राहुल गांधी, मोबिल लगने से काला हुआ हाथ

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दिल्ली के करोल बाग के साइकिल बाजार गए। उन्होंने बाइक ठीक की और लोगों से मुलाकात की। राहुल गांधी को बाजार में देख भारी भीड़ जुट गई।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का आम लोगों से मिलना-जुलना जारी है। 'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद से वह लोगों के बीच जा रहे हैं। इसी क्रम में राहुल मंगलवार की शाम दिल्ली के करोल बाग पहुंचे। वह साइकिल बाजार गए और आम लोगों से मुलाकात की।

साइकिल बाजार में घूमते वक्त राहुल गांधी एक बाइक मैकेनिक की दुकान में गए। उन्होंने मैकेनिक को एक बाइक रिपेयर करते देखा तो खुद भी पेंचकस उठा लिया। राहुल ने बाइक ठीक की। इसके बाद राहुल गांधी दूसरी दुकान में पहुंचे। वहां मैकेनिक ने रॉयल इनफिल्ड की बाइक के इंजन के एक हिस्से को खोल रखा था। राहुल गांधी ने बाइक के इंजन के हिस्सों को उठाया और मैकेनिक से समझा कि यह पार्ट क्या काम करता है और बाइक में क्या दिक्कत थी। इस दौरान उनका हाथ मोबिल लगने से काला हो गया।

Latest Videos

 

 

राहुल गांधी को देखने के लिए जुटी भीड़

राहुल गांधी को बाजार में देख भारी भीड़ जुट गई। राहुल ने भी लोगों से हाथ मिलाए और उनका हालचाल जाना। राहुल गांधी कई दुकानों में गए और स्थानीय कारोबारियों और दुकानदारों से बातचीत की। उन्होंने उनकी समस्याएं भी जानी। कांग्रेस ने ट्विटर पर राहुल गांधी की तस्वीरें शेयर की हैं।

 

 

पहले भी आम लोगों के बीच गए थे राहुल गांधी

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है कि राहुल गांधी दिल्ली में आम लोगों से मिले हैं। रमजान के दौरान राहुल गांधी पुरानी दिल्ली के मटिया महल बाजार और बंगाली बाजार का दौरा किया और इन क्षेत्रों के लोकप्रिय व्यंजनों का लुत्फ उठाया। उन्होंने दो दिन बाद दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में सिविल सेवा की तैयारी करने वालों के साथ बातचीत की थी।

राहुल गांधी को मिली है दो साल जेल की सजा

राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में सजा मिलने के बाद संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराया गया था। उनपर जेल जाने का खतरा मंडरा रहा है। राहुल गांधी ने सूरत कोर्ट द्वारा दी गई सजा को गुजरात हाईकोर्ट में चुनौती दी है। कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर राहुल गांधी लोकसभा चुनाव से बाहर हो सकते हैं। सूरत के कोर्ट ने उन्हें दो साल जेल की सजा दी है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts