
Mamata Banerjee Helicopter accident:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हेलीकॉप्टर एक्सीडेंट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चोटें आई हैं। उनके पैर और कमर में चोट लगी है। पंचायत चुनाव का प्रचार कर वह हेलीकॉप्टर से क्रांति से बागडोरा लौट रहीं थीं। ममता बनर्जी को बागडोगरा एयरपोर्ट से इमरजेंसी में कोलकाता लाया गया है। यहां उनको एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जलपाईगुड़ी प्रचार के लिए पहुंची थीं
ममता बनर्जी मंगलवार को प्रचार के लिए जलपाईगुड़ी जिले में पहुंची थी। लेकिन अचानक बारिश और बिजली की वजह से आकाश में अंधेरा छा गया। इसके बाद हेलीकॉप्टर का पायलट आगे नहीं बढ़ सका। अचानक आई आपदा के आगे पायलट बेबस हो गया। बैकुंठपुर जंगल में हेलीकॉप्टर को नीचे उतारना संभव नहीं था। बाद में हेलीकॉप्टर को सिलीगुड़ी के पास शालुगरा के पास सेवक एयरबेस पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
कार से एयरपोर्ट लाया गया
सेवक एयरबेस से ममता बनर्जी को कार से बागडोगरा एयरपोर्ट लाया गया। एयरपोर्ट से उनको कोलकाता लाया गया। कोलकाता लौटने के बाद उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां जांच के दौरान पता चला कि उनकी कमर में चोट आई है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी ममता बनर्जी का एक्सीडेंट हुआ था। नंदीग्राम में प्रचार के दौरान घायल होने के बाद पूरा प्रचार उन्होंने व्हीलचेयर पर किया था।
यह भी पढ़ें:
अरविंद केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन के खर्च की होगी जांच, गृह मंत्रालय का देश की टॉप एजेंसी को आदेश
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.