केंद्रीय आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर की दो टूक-इंटरनेट पर झूठी ख़बरों के लिए कोई जगह नहीं

Published : Jun 27, 2023, 05:47 PM IST
Rajeev Chandrasekhar

सार

आईटी राज्य मंत्री ने ट्वीट में कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार गलत सूचना का अधिकार नहीं है।

Rajeev Chandrasekhar on Fake news on internet: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का कहना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार का मतलब गलत सूचना का अधिकार नहीं है। जिनकी राजनीति/व्यवसाय/क्लिकबैट मॉडल झूठ पर आधारित होती है वो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार को गलत सूचना का अधिकार मान लेते हैं। मंगलवार को उन्होंने यह बात एक अख़बार की रिपोर्ट के साथ अपने एक ट्वीट में कही । रिपोर्ट में ऑस्ट्रेलिया के उस प्रस्तावित क़ानून का जिक्र किया गया है जिसमें गलत सूचना से निपटने के लिए भारी जुर्माने के प्रावधान किये गए हैं।

अभिव्यक्ति की आजादी का गलत इस्तेमाल नहीं होगा

इंटरनेट को सुरक्षित एवं भरोसेमंद बनाने को लेकर भारत सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि इंटरनेट पर झूठी ख़बरों के लिए कोई जगह नहीं है।

आईटी राज्य मंत्री ने ट्वीट में कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार गलत सूचना का अधिकार नहीं है। कुछ लोग जिनकी राजनीति/व्यवसाय/क्लिकबैट मॉडल झूठ पर आधारित है, दोनों को मिलाने और/या समान मनाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि गलत सूचना यानी झूठी खबर नुकसान पहुंचाती है और इंटरनेट की सुरक्षा और भरोसे को तोड़ती है।"

झूठ के लिए कोई जगह नहीं

केंद्रीय मंत्री ने साफ-साफ कहा कि सुरक्षित एवं भरोसेमंद इंटरनेट पर झूठी ख़बरों के लिए कोई जगह नहीं है। अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार,ऑस्ट्रेलिया के इस प्रस्तावित क़ानून के तहत बड़ी टेक कंपनियों को गलत सूचना पर करवाई नहीं करने पर सालाना वैश्विक कारोबार का 5 फीसदी तक जुर्माना भरना पड़ सकता है ।

यह भी पढ़ें:

50% लाओ, फोन पे काम कराओ...शिवराज सरकार के खिलाफ कांग्रेस का कैंपेन, मध्य प्रदेश के शहरों में लगे पोस्टर्स

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

किस BJP नेता ने ममता बनर्जी को बताया 'बूढ़ी चुड़ैल', दे डाली सिर कलम करने की धमकी
BF छिनने से गुस्साई लड़की ने कर डाला बड़ा कांड, EX-लवर की पत्नी को घुट-घुटकर मरने के लिए छोड़ा