आखिर इस T-shirt में ऐसा क्या है, मां के गाल खींचते हुए राहुल गांधी ने BJP को बता ही दिया 'बड़ा सीक्रेट'

 देश की सबसे पुरानी राजनीति पार्टी कांग्रेस की महत्वाकांक्षी 'भारत जोड़ो यात्रा-Bharat Jodo Yatra' के दौरान राहुल गांधी के कई 'सियासी रंग' देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच विवाद भी हो रहे हैं। ताजा मामला राहुल गांधी की तुलना राम और भाजपा की रावण से करने के अलावा उनकी टीशर्ट को लेकर है। 

नई दिल्ली. देश की सबसे पुरानी राजनीति पार्टी कांग्रेस की महत्वाकांक्षी 'भारत जोड़ो यात्रा-Bharat Jodo Yatra' के दौरान राहुल गांधी के कई 'सियासी रंग' देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच विवाद भी हो रहे हैं। ताजा मामला राहुल गांधी की तुलना राम और भाजपा की रावण से करने के अलावा उनकी टीशर्ट को लेकर है। पहले जूतों को लेकर भी कंट्रोवर्सी हुई थी। पढ़िए पूरा मामला...

pic.twitter.com/tgqBAxY2co

Latest Videos


राहुल गांधी बुधवार को कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर दिल्ली पहुंचे। यहां मीडिया ने उनसे टीशर्ट को लेकर उठे विवाद पर सवाल पूछा, तो राहुल गांधी ने कहा-"अभी तो यही चल रही है। जब नहीं चलेगी तो देखा जाएगा।" इस दौरान का एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसमें राहुल गांधी किसी बात पर चर्चा करते हुए मां सोनिया गांधी से लाड़ दिखाते हुए उनके गाल खींच रहे हैं। (लेफ्ट कुछ दिन पुरानी पिक्चर, जबकि राइट में कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके की)

दरअसल, भाजपा ने राहुल की टी-शर्ट पर सवाल किया था कि राहुल ऐसा क्या खाते हैं कि सिर्फ टी-शर्ट में रहते हैं और सर्दी नहीं लगती? दिल्ली में इस समय तेज सर्दी है, बावजूद राहुल गांधी मंगलवार को भी टी-शर्ट में ही दिखे। वे अपनी भांजी के साथ दिल्ली के मॉल में गए थे।


उधर, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। पार्टी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने गृह मंत्री अमित शाह को लेटर लिखा है। हुआ यूं था कि शनिवार को दिल्ली में पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में विफल रही थी। जबकि राहुल गांधी को जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई है।

वहीं, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि धर्म के आधार पर, भाषा के आधार पर, जाति के आधार पर, संस्कृति के आधार पर भारत को टुकड़े-टुकड़े बनाने वाले ये संघ परिवार के लोग हैं। इनके खिलाफ ही ये यात्रा चलाई जा रही है।

उधर, राहुल गांधी की तुलना राम से करने वाले सलमान खुर्शीद अपने बयान से मुकर गए हैं। अब उन्होंने कहा कि राहुल गांधी राम नहीं हैं, लेकिन भाजपा रावण के रास्ते पर चल रही है। दरअसल, यह विवाद भी टीशर्ट के बाद ही उठा था। भाजपा ने जब सवाल उठाया कि दिल्ली में भी राहुल गांधी को ठंड क्यों नहीं लग रही है? तब सलमान खुर्शीद ने ताना मारा था कि "राहुल गांधी अलौकिक हैं. जब हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं तो वह टी-शर्ट (अपनी भारत जोड़ो यात्रा के लिए) में बाहर जा रहे हैं। वह एक योगी की तरह हैं जो फोकस के साथ अपनी 'तपस्या' कर रहे हैं।"

इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा था, "कांग्रेस इस भ्रष्ट व्यक्ति की भगवान राम से तुलना करके राहुल गांधी को खुश करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।"


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने घाटी में तिरंगा फहराने की कांग्रेस की योजना के बारे में बुधवार को पूछा कि क्या राहुल गांधी कश्मीर में माहौल खराब करना चाहते हैं? ठाकुर ने जोर देकर कहा कि मोदी सरकार के तहत जम्मू-कश्मीर में स्थिति में काफी सुधार हुआ है। मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि एक साल में अनुमानित 1.6 करोड़ पर्यटक जम्मू-कश्मीर आए हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। अब पर्यटक जम्मू-कश्मीर के कोने-कोने में जा सकते हैं। इससे पता चलता है कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति में सुधार हुआ है। पत्थरबाजी की कोई घटना नहीं हुई है। क्या राहुल गांधी वहां जाकर माहौल खराब करना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि आज कोई भी जम्मू-कश्मीर के किसी भी हिस्से में तिरंगा फहरा सकता है, क्योंकि नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और आर्टिकल 35ए को समाप्त कर दिया है। 

बता दें कि गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, जो सितंबर में कन्याकुमारी में शुरू हुई थी, अगले महीने कश्मीर में समाप्त होने वाली है। ठाकुर ने उन्हें 1992 में तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी और नरेंद्र मोदी द्वारा की गई एकता यात्रा की याद दिलाई, जिन्होंने श्रीनगर के लाल चौक पर राष्ट्रीय तिरंगा फहराया था। उन्होंने कहा कि उस समय यात्रा का काफी विरोध हुआ था। आतंकी हमले हुए, फायरिंग की घटनाएं हुईं। ऐसा इसलिए था क्योंकि कांग्रेस की सरकार थी।

भाजपा नेता ने 2011 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष के रूप में उनके द्वारा की गई तिरंगा यात्रा को भी याद किया। ठाकुर ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष की तत्कालीन नेता सुषमा स्वराज और अरुण जेटली और मुझे जेल में डाल दिया गया, क्योंकि कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस सरकार ने तिरंगा यात्रा का विरोध किया था। उन्होंने कहा कि तब हालात मुश्किल थे जब आर्टिकल 370 और 35ए अभी भी लागू थे, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तहत कश्मीर घाटी में स्थिति में काफी सुधार हुआ है।

यह तस्वीर तब की है, जब 26 दिसंबर को राहुल गांधी ने विजय घाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी थी।


कांग्रेस ने इस तस्वीर का कैप्शन लिखा-मेरी बाहों में आसमान है और इस आसमान के आंचल तले मेरा सफ़र जारी है।

कांग्रेस ने लिखा- देश जोड़ने निकले बेटे से मां की मुलाकात हुई, तो तस्वीरें यूं बनी।

#BharatJodoYatra पहुंची दिल्ली और शिरकत करने पहुंची सोनिया गांधी। 

इस तस्वीर का कैप्शन लिखा गया- तुम्हारे सपनों को उठाकर चलूंगा पीठ पर और जो थक गया, तो दो पल ठहर लूंगा, मगर पहुंचूंगा मंजिल पर।

यह भी पढ़ें
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा: सामने आया ट्रेन के डिब्बों जैसे कंटेनरों और राहुल गांधी के जूतों का सीक्रेट
3 जनवरी से यूपी में शुरू होने वाली भारत जोड़ो यात्रा से विपक्षी दल कर रहे किनारा, जानिए क्या है वजह
राहुल गांधी को बताया श्रीराम और भारत जोड़ो यात्रा की तुलना कर दी रामायण से, यूपी के इस नेता के अजब-गजब बयान...

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल