सार

यूपी में तीन जनवरी से शुरू होने वाली भारत जोड़ो यात्रा से कई पार्टी के नेता किनारा कर रहे है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि पहले से ही कई कार्यक्रम तय है, इस वजह से यात्रा में शामिल नहीं हो पाएंगे। सपा के प्रवक्ता का कहना है कि अखिलेश के पास टाइम नहीं है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तीन जनवरी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने जा रही है। इसके लिए राहुल गांधी ने कई राजनीतिक दलों के नेताओं को भी न्योता दिया है। जिसमें प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती, आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी, चंद्रशेखर आजाद, ओमप्रकाश राजभर, राकेश टिकैत के नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि इनमें से कई नेताओं ने यात्रा के शुरू होने से पहले ही इससे किनारा कर लिया है। 

सपा प्रवक्ता- पार्टी के कई कार्यक्रम पहले से ही रहे चल
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर यूपी कोऑर्डिनेटर सलमान खुर्शीद का कहना है कि हम तब तक आधिकारिक रूप से नाम नहीं बताएंगे। जब तक संबंधिक के पास हमारा आमंत्रण पत्र नहीं पहुंच जाता है। अगर इससे पहले सार्वजनिक कर दें और संबंधित तक आमंत्रण पत्र नहीं पहुंचे तो फिर तरह-तरह की बातें बनती हैं। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी का कहना है कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है। आगे कहते है कि पार्टी के ही इतने कार्यक्रम पहले से चल रहे हैं। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि अखिलेश यादव इस यात्रा में जाएंगे।

किसान की आमदनी के पीछ राहुल की है देन
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा का न्योता मिला है। मैं जाऊंगा या नहीं इस पर संयुक्त किसान मोर्चा के बीच चर्चा की जाएगी। उसके बाद ही कुछ फाइनल हो पाएगा। उनका कहना यह भी है कि राहुल गांधी काम बढ़िया कर रहे हैं। भूमि अधिग्रहण में उनका सबसे बड़ा रोल रहा था। इसके अलावा राकेश कहते है कि आज जिस किसान को जमीन-जायदाद से दो रुपए भी आमदनी हो रही है, वो राहुल की देन है।

भारत जोड़ो यात्रा का नहीं मिला है कोई न्योता
वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होंगे। जयंत के निजी सहायक समरपाल सिंह का कहना है कि वह 27 दिसंबर को बाहर चले गए हैं और 4 जनवरी को लौटेंगे। भारत जोड़ो यात्रा का न्योता मिला है लेकिन उनका प्रोग्राम पहले से तय है। इसी कारणवश वह इस यात्रा में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसके अलावा बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का कहना है कि मुझे नहीं पता कि बहन मायावती को न्योता मिला या नहीं। इसके बारे में वही बता सकती हैं। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है और मैं सर्वसमाज जोड़ो यात्रा निकाल रहा हूं। जो अयोध्या से शुरू हो चुकी है। वह आगे कहते है कि हर मंडल में रोजाना कार्यक्रम हो रहे हैं। कांग्रेस की यात्रा से हमें कोई मतलब नहीं है।

करोड़ों रुपए बोरी में लेकर भागा कर्मचारी, मैसेज नहीं आने पर मैनेजर को फोन करने पर हुआ चौकाने वाला खुलासा

सरकार द्वारा आयोग बनाकर आरक्षण तय करने में लग सकता हैं समय, जानिए यूपी निकाय चुनाव टलने की वजह

शादीशुदा गर्लफ्रेंड के साथ OYO पहुंचे युवक ने उठाया दर्दनाक कदम, कमरे का नजारा देख निकली प्रेमिका की चीख

महंत मार्तंड को मिली सिर कलम की धमकी, पत्र भेज कहा- 'अल्लाह का बंदा करेगा जमींदोज, जल्द मिटने वाला है तू'