कड़ाके की ठंड में नंगे बदन वाले बच्चे को राहुल गांधी ने घुमाया, उल्टा जनेऊ पहनाने के लिए विहिप ने साधा निशाना

Published : Jan 09, 2023, 03:12 PM ISTUpdated : Jan 09, 2023, 03:33 PM IST
कड़ाके की ठंड में नंगे बदन वाले बच्चे को राहुल गांधी ने घुमाया, उल्टा जनेऊ पहनाने के लिए विहिप ने साधा निशाना

सार

कड़ाके की ठंड में बच्चे को नंगे बदन घुमाने और उसे उल्टा जनेऊ पहनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि कांग्रेस आखिर अपने हिंदू द्रोही चरित्र से कब बाहर निकलेगी। 

नई दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों चर्चा में हैं। हाड़ कंपाती ठंड में राहुल टी शर्ट पहनकर यात्रा कर रहे हैं। उनकी यात्रा में शामिल कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पिछले दिनों बस की छत पर शर्टलेस होकर डांस किया था। अब राहुल एक बच्चे के ठंड में बिना कपड़े के चलने और उल्टा जनेऊ पहने के चलते आलोचना के शिकार हो रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी की ओर से हाल में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी। इसमें एक बच्चा कड़ाके की ठंड में नंगे बदन राहुल गांधी के साथ चलता दिख रहा है। बच्चे ने उल्टा जनेऊ पहना हुआ था। राहुल गांधी उसका हाथ पकड़कर चल रहे थे। इस फोटो के चलते राहुल गांधी को ट्रोल किया गया तो कांग्रेस ने उसे कुछ ही घंटे में डिलीट कर दिया। इस तस्वीर को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है।   

उजागर हुआ कांग्रेस का हिंदू द्रोही चेहरा 
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, "कांग्रेस आखिर अपने हिंदू द्रोही चरित्र से कब बाहर निकलेगी। पिछले 70 वर्षों में जिसने हिंदू समाज को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रखा। मुस्लिम तुष्टिकरण और ईसाई मिशनरियों को इतना प्रोत्साहन दिया कि वो हिंदू द्रोह की किसी भी पराकाष्ठा पर उतर आए। अब जब हिंदुत्व की बहार आई है तो वह हिंदू, हिंदुत्व और हिंदू राष्ट्र के विषय पर व्याख्यान दे रहे हैं। कोर्ट के ऊपर जनेऊ दिखाने लगे।"

यह भी पढ़ें- प्रवासी भारतीय सम्मेलन@इंदौर: PM मोदी हुए शामिल-'स्वदेशो भुवनत्रयम् यानी पूरा संसार ही हमारा स्वदेश है'

विनोद बंसल ने कहा, "वो चुनावी हिंदू कहते हैं कि हम पुजारी नहीं तपस्वी हैं। पुजारी और तपस्वी में अंतर क्या है यह तो बता दो। हिंदू समाज को बांटना, काटना और छांटना, ये कांग्रेस की पुरानी परिपाटी रही है। क्या पुजारी इतने निकृष्ट होते हैं? कम से कम उस बच्चे को जनेऊ पहनाना था तो सही ढंग से पहना देते। छोटे से मासूम बच्चे को नंगा करके सिर्फ जनेऊ दिखाने के लिए, उल्टा जनेऊ पहना दिया। उपर से पुजारियों की निंदा करते हो।"

यह भी पढ़ें- PM मोदी को भी भाया इंदौरी पोहा, बोले-जिसने ये नमकीन-पोहा खाया, मुड़कर कहीं और नहीं देखा

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली