भरूच लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, मनसुखभाई वसावा को जनता ने फिर से बनाया सांसद

बीजेपी ने गुजरात की भरूच सीट पर मनसुखभाई वसावा (Mansukhbhai Dhanjibhai Vasava) को उम्मीदवार बनाया है, जबकि आप ने यहां से चैतर वसावा (Chaitarbhai Damjibhai Vasava) को टिकट दिया है।

BHARUCH Lok Sabha Election Result 2024 : गुजरात की भरूच सीट से भाजपा उम्मीदवार मनसुखभाई धनजीभाई वसावा (Mansukhbhai Dhanjibhai Vasava) की जबरदस्त जीत हुई है। उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के चैतरभाई वसावा (Chaitarbhai Damjibhai Vasava) को 85 हजार 696 मतों से हरा दिया है। इस जीत के बाद उनके समर्थकों का उत्साह देखते ही बना। उन्होंने जमकर जश्न मनाया है। इस जीत के बीद मनसुखभाई धनरीभाई ने जनता और सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया है। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 26 में से 25 सीट जीता है। पार्टी की इस जीत से प्रदेशभर में कार्यकर्ताओं में खुशी देखने को मिल रही है। बीजेपी दफ्तर पर बड़ी संख्या में नेता पहुंचे। 

भरूच लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- भरूच लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम बीजेपी के पक्ष में था

- बीजेपी के मनसुखभाई धनजीभाई वसावा 2019 में बने थे विनर

- 2019 में मनसुखभाई धनजीभाई वसावा के पास 68 लाख की प्रॉपर्टी थी

- 2014 में भरूच सीट BJP के वसावा मनसुखभाई धनजीभाई ने जीता था

- मनसुखभाई धनजीभाई को 2014 के भरुच चुनाव में 548902 वोट मिला

- मनसुखभाई धनजीभाई वसावा के पास 2014 में कुल प्रॉपर्टी 65 लाख थी

- भरूच चुनाव 2009 में BJP के मनसुखभाई वसावा को मिला आर्शीवाद

- मनसुखभाई वसावा ने 2009 में अपनी कुल प्रॉपर्टी 24 लाख की प्रॉपर्टी थी

नोटः लोकसभा इलेक्शन 2019 के दौरान भरूच संसदीय क्षेत्र में 1564519 वोटर, जबकि 2014 में 1417548 मतदाता थे। 2019 के चुनाव में भरूच की जनता ने ने बीजेपी को बहुमत देकर मनसुखभाई धनजीभाई वसावा को अपना सांसद चुना था। वसावा को 637795 वोट, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार शेरखान अब्दुलसकुर पठान को 303581 वोट मिला था। वहीं, 2014 के चुनाव में भरूच सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार वसावा मनसुखभाई धनजीभाई किंग बने थे। उन्होंने 548902 वोट पाकर कांग्रेस प्रत्याशी पटेल जयेशभाई अंबालालभाई (जयेश काका) को हराया था। काका को 395629 वोट मिला था।

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts