
मुंबई. महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत ढहने से हुए हादसे में बुधवार को मरने वालों की संख्या 41 पंहुच गई है। बीते रविवार की रात में ठाणे से सटे भिवंडी के पटेल कंपाउंड इलाके की इस तीन मंजिला इमारत में यह हादसा हो गया था। घटना पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया था। भिवंडी में अभी भी बचाव अभियान जारी है जिसके तहत आशंका जताई जा रही है कि मलबे में करीब 50 लोग फंसे हो सकते हैं।
भिवंडी में घटना के प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। भिवंडी में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) द्वारा बचाव अभियान चलाकर लोगों को मलबे से निकाला जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इस इमारत में करीब 20 परिवार रहते थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह इमारत करीब 40 साल पुरानी बताई जा रही है।
कहां थी बिल्डिंग?
मुम्बई के ठाणे से सटे भिवंडी में धामनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड इलाके में ये तीन मंजिला इमारत थी। हादसा सोमवार सुबह करीब 3 बजकर 40 मिनट पर हुआ। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। उसके बाद NDRF और अन्य रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.