
Shocking News: ओडिशा के बरहमपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम ने 24 साल के एक व्यक्ति के फेफड़े से 8 सेंटीमीटर लंबी चीज मिली जिसे देखने के बाद डाक्टर भी हैरान रह गए। एमकेसीजी अस्पताल ने बताया कि डॉक्टरों की टीम ने एक व्यक्ति के फेफड़े से 8 सेंटीमीटर लंबा चाकू का टूटा हुआ टुकड़ा निकाला।यह जानकारी अस्पताल ने दी है। यह चाकू का टुकड़ा पिछले तीन साल से व्यक्ति के फेफड़े में फंसा हुआ था।
अस्पताल के अनुसार, कार्डियोथोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जरी सीटीवीएस विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर शारदा प्रसन्न साहू की अगुवाई में डॉक्टरों की एक टीम ने थोरैकोटॉमी ऑपरेशन करके यह टुकड़ा बाहर निकाला। यह व्यक्ति संतोष दास नामक व्यक्ति है जो जिले के कविसूर्य नगर का निवासी है।डॉ. साहू ने बताया कि चाकू की लंबाई लगभग 8 सेंटीमीटर थी, और इसकी चौड़ाई 2.5 सेंटीमीटर और मोटाई 3 मिलीमीटर थी। डॉक्टर ने यह भी बताया कि मरीज की हालत अब बेहतर है और उसे आईसीयू में निगरानी में रखा गया है।
यह भी पढ़ें: "सीमा हैदर की टांगें कांप रही हैं!", गुलाम हैदर का वीडियो सामने आते ही मच गया हड़कंप
चाकू का टुकड़ा उसके शरीर में तीन साल पहले बैंगलोर में एक बदमाश द्वारा किए गए हमले के दौरान घुसा था। उस वक्त वह मजदूरी करता था और चाकू बाएं गर्दन में मारा गया था। बैंगलोर में इलाज के बाद वह ठीक हो गया और करीब दो साल तक उसे कोई समस्या नहीं हुई। लेकिन करीब एक साल पहले उसे सूखी खांसी और बुखार हुआ, जिससे उसे टीबी का डर हुआ। डॉक्टरों ने बताया कि उसने टीबी का इलाज पूरा किया था, जो नौ महीने तक चला। जब मरीज के खांसी में खून आने लगा, तो उसके परिवार ने उसे 19 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दिखाने के लिए लाया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.