भुवनेश्वर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, अपराजिता सारंगी खिला सकती हैं कमल ? बनाई बढ़त

BHUBANESWAR Lok Sabha Election Result 2024: APARAJITA SARANGI, Bharatiya Janata Party ने 512519 (+ 35152) वोट हासिल करके जीत हासिल की है।

 

BHUBANESWAR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने ओडिशा की भुवनेश्वर सीट पर अपराजिता सारंगी (Aparajita Sarangi) को उतारा था । BJD ने यहां से Manmath Kumar Routray और कांग्रेस ने Syed Yashir Nawaz को उम्मीद्वार घोषित किया था । APARAJITA SARANGI, Bharatiya Janata Party ने 512519 (+ 35152) वोट हासिल करके जीत हासिल की है। 

 

Latest Videos

भुवनेश्वर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- BJP की अपराजिता सारंगी ने 2019 में भुवनेश्वर लोकसभा सीट जीती

- अपराजिता सारंगी के पास 2019 में कुल प्रॉपर्टी 3 करोड़ रु. थी

- 2014 का लोकसभा चुनाव बीजद के प्रसन्न कुमार पाटसानी ने जीता

- प्रसन्न कुमार पाटसानी के पास 2014 में कुल दौलत 1 करोड़ रु. थी

- 2009 में भुवनेश्वर सीट पर BJD के प्रसन्न कुमार पाटसानी का कब्जा था

- 2009 के इलेक्शन में प्रसन्न कुमार के पास कुल प्रॉपर्टी 14 लाख रु. थी

- 1998 से लेकर 2014 तक इस सीट पर BJD के प्रसन्न कुमार का कब्जा

- बीजद प्रत्याशी प्रसन्न कुमार पाटसानी के पास पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान भुवनेश्वर सीट पर कुल वोटर्स की संख्या 1699678 थी, जबकि 2014 में यह संख्या 1527768 थी। 2019 के चुनाव में भुवनेश्वर की जनता ने कमल खिलाया था। बीजेपी प्रत्याशी अपराजिता सारंगी 486991 वोट के साथ सांसद चुनीं गईं। उन्होंने बीजू जनता दल के उम्मीदवार अरूप मोहन पटनायक को 23839 वोट से हराया था। उन्हें 463152 वोट मिला था। वहीं, भुवनेश्वर संसदीय चुनाव 2014 में बीजू जनता दल के उम्मीदवार प्रसन्न कुमार पाटसानी को जनता ने 439252 वोट देकर विजयी बनाया था। दूसेर नंबर पर रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पृथ्वीराज हरिचंदन को 249775 वोट मिला था।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता