26 जवानों को ले जा रही बस 60 फीट नीचे श्योक नदी में गिरी, 7 जवानों की मौत-देखें शहीद जवानों की List

देश के नए बनाए गए केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन यहां की स्थानीय श्योक नदी में गिर गया। पीएम मोदी ने हादसे में हुई जवानों की मौत पर शोक जताया है। 

श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख (Ladakh) में मंगलवार केा बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार को लद्दाख के श्योक नदी (Shyok river) में सेना का वाहन गिरने से सात जवानों की मौत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक संवेदना व्यक्त किया है। यह हादसा लेह जिले में हुआ। लद्दाख, सियाचीन के साउथ वेस्ट में है। वायुसेना के विमान से सभी 19 घायलों को हरियाणा के पंचकुला कमांड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। श्योक नदी में गिरी बस में 26 जवान सवार थे। सेना ने इस हादसे की पुष्टि की है। उत्तरी कश्मीर में स्थित सियाचिन दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र है। भारतीय सैनिकों को 3 अप्रैल 1984 से लगभग 20,000 फीट की ऊंचाई पर वहां तैनात किया गया जाता है।

इन जवानों ने श्योक नदी हादसा में जान गंवाया

Latest Videos

लद्दाख के तुरतुक में हुए हादसे में शहीद हुए भारतीय सेना के सात जवानों में सूबेदार शिंदे विजय राव सरजेराव, नायब सब गुरुदयाल साहू, एल/हवदपति एमडी सैजल टी, नायक संदीप पाल, जादव प्रशांत शिवाजी और रामानुज कुमार, लांस नायक बप्पादित्य खुटिया शामिल हैं। सेना ने इन वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी है।

पीएम ने जताया दु:ख

पीएम मोदी ने ट्वीट किया है कि लद्दाख में हुए बस हादसे से आहत हूं, जिसमें हमने अपने वीर सेना के जवानों को खो दिया है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावितों को हर संभव मदद दी जा रही है।

सेना ने बताया कैसे हुआ हादसा

सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि 26 सैनिकों का एक दल परतापुर में ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ में एक तय जगह की ओर जा रहा था। शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे, थोइस से लगभग 25 किमी दूर, वाहन सड़क से फिसल गया और श्योक नदी में गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस करीब पचास से साठ फीट नीचे गिरी। इस हादसे में बस में सवार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

सात जवानों की मौत, जवानों को परतापुर फील्ड अस्पताल पहुंचाया गया

सभी 26 लोगों को परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल में पहुंचाया गया है और लेह से सर्जिकल टीमों को परतापुर भेजा गया है। इस हादसे में घायल सात जवानों को गंभीर चोटें आई। अस्पताल में इलाज के दौरान सात जवानों की मौत हो गई है जबकि अन्य को भी गंभीर चोटें आई हैं। जवानों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वायु सेना की मदद से उन्हें पश्चिमी कमान में ट्रांसफर किया जा रहा है।

घायलों को पंचकूला किया गया शिफ्ट

लेटेस्ट रिपोर्टों के अनुसार सभी 19 घायल सैनिकों को भारतीय वायु सेना के सी -17 ग्लोबमास्टर विमान द्वारा हरियाणा के पंचकुला में चंडीमंदिर कमांड अस्पताल में ले जाया गया है। भारतीय वायु सेना से हवाई सहायता मांगी गई थी ताकि घायल सैनिकों को स्थानांतरित किया जा सके।

यह भी पढ़ें:

तमिलनाडु को पीएम का 31 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात, जानिए प्रमुख प्वाइंट्स

BJP नेता ने सुप्रिया सुले से कहा-घर जाकर खाना बनाईए, पति बोला-गृहणी होने पर गर्व, पाटिल सीखें चपाती बनाना

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP