शिक्षक भर्ती घोटाला: 26 घंटे की पूछताछ के बाद ममता बनर्जी के पावरफुल मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने किया अरेस्ट

Published : Jul 23, 2022, 10:41 AM ISTUpdated : Jul 23, 2022, 02:42 PM IST
 शिक्षक भर्ती घोटाला: 26 घंटे की पूछताछ के बाद ममता बनर्जी के पावरफुल मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने किया अरेस्ट

सार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी को 26 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने किया अरेस्ट कर लिया है। ईडी ने उन्हें शिक्षक भर्ती घोटाले में उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर रेड के बाद अरेस्ट किया है।

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक बड़ा भूचाल आ गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी को 26 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने किया अरेस्ट कर लिया है। ईडी ने उन्हें शिक्षक भर्ती घोटाले में उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर रेड के बाद अरेस्ट किया है। अर्पिता चटर्जी को भी हिरासत में लिया गया है। पार्थ के घर के बाहर CRPF को तैनात किया गया है। पार्थ चटर्जी इस समय ममता सरकार में उद्योग और वाणिज्य मंत्री हैं। रात भर की पूछताछ के बाद पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी दर्शाई गई। बता दें कि पश्चिम बंगाल में 2014 और 2016 में शिक्षकों की भर्ती की गई थी। दो कैंडिडेट्स ने कलकत्ता हाईकोर्ट में नियुक्ति में धांधली का आरोप लगाते हुए याचिका दाखिल की थी। हाईकोर्ट ने इस मामले में CBI जांच के आदेश दिए थे।  वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED जांच कर रही है।

सूत्रों के अनुसार पार्थ ED का सहयोग नहीं कर रहे थे।  प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर छापा मारा था। इस छापेमार कार्रवाई में ईडी को 2 हजार और 500 रुपए के नोटों का अंबार मिला था। इन नोटों की कीमत करीब 21 करोड़ के करीब है। फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है। अर्पिता मुखर्जी बांग्ला फिल्मों की एक्ट्रेस रही हैं। हालांकि उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली। अर्पिता के यहां छापेमार कार्रवाई के साथ शुक्रवार से पार्थ के यहां भी जांच जारी थी। केंद्रीय एजेंसियों के मुताबिक शिक्षा भर्ती घोटाले की जांच के दौरान अर्पिता मुखर्जी की संलिप्तता सामने आई थी। अर्पिता मुखर्जी 2019 और 2020 में पार्थ चटर्जी के दुर्गा पूजा समारोह का मुख्य चेहरा रह चुकी हैं।

भाजपा ने ममता सरकार को घेरा
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर
ने दिल्ली में कहा-कल एक दृश्य देखा गया कि पश्चिम बंगाल के एक मंत्री के करीबी दोस्त के घर से 21 करोड़ रुपये नगद और सोना ED ने बरामद किया है। इस व्यक्ति की वहां की मुख्यमंत्री ममता जी ने काफी बार प्रशंसा भी की है। कल तक ये पता नहीं था कि अच्छा काम क्या था? ED और अन्य जांच एजेंसियों द्वारा एक लाख करोड़ रुपए से अधिक की अवैध संपत्ति को मुख्यधारा में वापस लाया गया है। हम उन नेताओं के पाखंड को बेनकाब करना चाहते हैं] जो जांच एजेंसियों को डराने और जांच की प्रक्रिया को पटरी से उतारने की पूरी कोशिश करते हैं।

पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कोलकाता में कहा-जांच में उनके घर से 21 करोड़ रुपए मिलते हैं, वे गिरफ्तार होते हैं, वे मंत्री पद में हैं ये ही बंगाल की आज की स्थिति को दर्शाती है।

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पश्चिम बंगाल SSC घोटाले पर कहा-प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत की मान्यता विश्व पटल पर उजागर हो रही है और ये इस बात का प्रमाण है कि बंगाल में किस तरीके से जनता के पैसे को भ्रष्टाचार की बली चढ़ाई जा रही है।

भाजपा नेता दिलीप घोष ने दिल्ली में कहा-जो खुलासा हुआ है, वो सामान्य है। 21 करोड़ रुपए कुछ भी नहीं है। इस दौरान बरामद दस्तावेज की और जांच होनी चाहिए और दस्तावेज़ में शामिल नाम की भी जांच होनी चाहिए। ऐसे ही उनके कितने नेताओं ने करोड़ों रुपए छुपा के रखे हैं अब ED के सक्रिय होने पर सब सामने आएगा।

गिरफ्तारी होते ही मंत्रीजी की तबीयत बिगड़ी
शनिवार सुबह जैसे ही पार्थ चटर्जी को अपनी गिरफ्तारी की बात पता चली, उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद दो डॉक्टर उनके घर पर चेकअप के लिए बुलाए गए। इसके बाद पार्थ को मेडिकल चेकअप के लिए कोलकाता में CGO कॉम्पलेक्स में ले जाया गया। यह छापामारी कलकत्ता हाईकोट के निर्देश के बाद पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले की जांच कर रही ED ने की है।  हालांकि तृणमूल कांग्रेस(TMC) ने इस मामले से खुद को दूर कर लिया है। पार्टी ने अपने बयान में कहा कि छापेमारी में मिले पैसों से उसका कोई लेनादेना नहीं है। जांच में जिन लोगों के भी नाम सामने आ रहे हैं, जवाब देना उनके वकीलों काम है। इस मामले को लेकर ममता बनर्जी बैकफुट पर हैं, जबकि बंगाल भाजपा आक्रमण शैली में आ गई है। ईडी ने अर्पिता के अलावा कई अन्य लोगों के यहां भी छापा मारा  है। इनमें माणिक भट्टाचार्य, आलोक कुमार सरकार, कल्याण मॉय गांगुली जैसे नाम शामिल हैं। ED की रडार पर बंगाल के और कई नाम शामिल हैं। माना जा रहा हैकि इनमें से भी कइयों की गिरफ्तारी जल्द होगी। शुक्रवार को ED की टीम ने पार्थ चटर्जी, शिक्षा राज्य मंत्री परेश सी अधिकारी, MLA माणिक भट्टाचार्य के घर समेत 13 जगहों पर छापामार कार्रवाई की थी। 

CBI कर रही है जांच
बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देशों पर CBI पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग की सिफारिशों पर सरकार द्वारा प्रायोजित व सहायता प्राप्त स्कूलों में समूह 'सी' और 'डी' के कर्मचारियों व शिक्षकों की भर्ती में हुई कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है। वहीं, ED इस घोटाले में मनी लान्ड्रिंग की जांच में जुटी है। पार्थ चटर्जी जब राज्य के शिक्षा मंत्री थे, तब ये गड़बड़ियां हुई थीं।  पार्थ इस समय अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के पश्चिम बंगाल के महासचिव भी हैं। उन्हें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का काफी करीबी माना जाता है। वे TMC के टिकट पर 2001, 2006, 2011, 2016 और 2021 में लगातार 5 बार विधायक चुने जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें
ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी के 12 'खास' लोगों के ठिकानों पर ED की रेड, निकला नोटों का अंबार
कौन हैं पार्थ चटर्जी, जिनके करीबी के घर मिला 2 हजार और 500 के नोटों का खजाना, ममता बनर्जी से खास कनेक्शन

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़