पत्नी के शरीर-आत्मा का मालिक नहीं है पति,जोर-जबर्दस्ती की, तो रेप के मुकदमे से नहीं बच सकता: कर्नाटक हाईकोर्ट

कर्नाटक हाईकोर्ट(Karnataka High Court) ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि कोई आदमी यह कहकर रेप के आरोपों से बरी नहीं हो सकता है कि पीड़िता उसकी पत्नी है। हाईकोर्ट ने सांसदों को भी सुझाव दिया कि वे संसद में कानून में आड़े आ रहीं ऐसी असमानताओं को दूर करने प्रयास करें। वे 'चुप्पी की आवाज' पर ध्यान दें।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2022 7:07 AM IST / Updated: Mar 24 2022, 01:09 PM IST

बेंगलुरु. कोई शख्स यह तर्क देकर रेप के आरोपों से नहीं बच सकता कि पीड़िता उसकी पत्नी है। यह समानता के खिलाफ है। कर्नाटक हाईकोर्ट(Karnataka High Cour) ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए सांसदों को भी सुझाव दिया कि वे संसद में कानून में आड़े आ रहीं ऐसी असमानताओं को दूर करने प्रयास करें। वे 'चुप्पी की आवाज' पर ध्यान दें। न्यायमूर्ति एम नागप्रसन्ना(Justice M. Nagaprasanna) की एकल पीठ ने यह फैसला दिया।

यह भी पढ़ें-हिजाब मामले की तुरंत सुनवाई वाली याचिका से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा- मामले का परीक्षा से लेना देना नहीं

पति ने लगाई थी याचिका
पीड़िता के पति ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने उसके खिलाफ बलात्कार के आरोप को हटाने से इनकार कर दिया। हाईकोर्ट ने तल्ख लहजे में कहा कि सदियों पुरानी ऐसी घिसीपिटी सोच को मिटाया जाना चाहिए, जिसमें पति को अपनी पत्नी का शासक माना जाता है। यानी वो अपनी पत्नी के शरीर, मन और आत्मा का मालिक है। हाईकोर्ट ने साफ कहा कि यौन प्रताड़ना का पत्नी की मानसिक और शारीरिक स्थिति पर गंभीर असर होगा।

यह भी पढ़ें-The Kashmir Files के साइड इफेक्ट्स: क्या कश्मीरी होना अपराध है? एक वायरल वीडियो ने मचाया बवाल

पति के ऐसे काम पत्नी को आघात पहुंचाते हैं
कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा कि पति के इस तरह के कृत्य पत्नी को मानसिक और शारीरिक आघात पहुंचाते हैं। हाईकोर्ट ने अपनी टिप्पणी में यह भी कहा कि अब कानून बनाने वालो के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वे खामोशी की आवाज को सुनें। इस प्रकार पीठ ने याचिकाकर्ता के खिलाफ चल रही कार्यवाही में हस्तक्षेप करने से साफ मना कर दिया। आरोपी पति पर रेप और क्रूरता के साथ पॉक्सो अधिनियम के तहत भी आरोप लगे हैं।

यह भी पढ़ें-बीरभूम हिंसा: रात 12 बजे तक सब ठीक था, तभी उपद्रवियों ने लगाई आग, पहली बार मायके आई दुल्हन को भी जिंदा जलाया

मैरिटल रेप पर हाईकोर्ट ने कहा
कर्नाटक हाईकोर्ट ने वैवाहिक बलात्कार(marital rape) के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि पति की ओर से अपनी पत्नी पर यौन हमले के परिणाम बेहद गंभीर होते हैं। बता दें कि IPC की धारा 375 रेप को परिभाषित करती है। इसके तहत प्रावधान है पति को पत्नी के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने पर बलात्कार के अपराध से छूट होती है। हालांकि पत्नी की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए। बता दें कि इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट भी केंद्र सरकार से मैरिटल रेप के मामले में अपना रुख साफ करने को कह चुका है।

2017 में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया था अहम फैसला
पिछले साल अगस्त में केरल हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा था कि भारत में मैरिटल रेप के लिए सजा का प्रावधान नहीं है। हालांकि यह मामला तलाक का बेस हो सकता है। इससे पहले 11 अक्टूबर, 2017 को  मैरिटल रेप पर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए कहा था कि 18 साल से कम उम्र की पत्नी से बनाए गए फिजिकल रिलेशन भी अपराध की श्रेणी में माने जाएंगे। गर पत्नी एक साल के अंदर शिकायत दर्ज करा दे तो। इस मामले में राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे के अनुसार भारत में  29 फीसदी महिलाएं पति की शारीरिक और यौन हिंसा की शिकार हैं। गांवों में जहां 32 फीसदी महिलाएं ऐसी हैं, तो शहरों में 24% महिलाएं हैं।

अगर मर्द ऐसा करता है, तो रेप है
कोई भी पुरुष किसी भी महिला की मर्जी के खिलाफ या उसकी सहमति के बगैर फिजिकल रिलेशन बनाता है, तो यह रेप माना जाएगा।  इंडियन पीनल कोड (IPC) की धारा 375 में कहा गया है कि इसे रेप माना जाएगा अगर कोई व्यक्ति महिला की इच्छा के बगैर फिजिकल रिलेशन बनाए, बगैर सहमति के संबंध बनाए, महिला को कोई डर या नुकसान दिखाकर संबंध बनाए, शादी या अन्य कोई प्रलोभन दिखाकर संबंध बनाए, अगर महिला की मानसिक या शारीरिक स्थिति ठीक न हो और उससे संबंध बनाए गए हों, 16 साल से कम उम्र की महिला से संबंध बनाए गए हों।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: दिग्गजों के साथ सेंटर में PM मोदी की फोटो देख 140 करोड़ देशवासियों को हुआ गर्व
Atishi Marlena LIVE: दिल्ली में जलसंकट की स्थिति पर महत्वपूर्ण Press Conference
AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली में सुधरी पानी की व्यवस्था
Weather Alert: इन राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, मौसम को लेकर हो जाइए सावधान|IMD
Yogi Adityanath LIVE: गोरखपुर के गौरव, शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में पहुंचे CM।