Morning Roundup 11 Sept 2025: दिल्ली पुलिस ने बड़ी कामयाबी, 5 आतंकवादी गिरफ्तार, IED बनाने का सामान भी जब्त, पढ़ें सुबह की 5 बड़ी खबरें

Published : Sep 11, 2025, 09:14 AM IST
Big news of 11 september 2025

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात करेंगे। वहीं, इसी बीच दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग राज्यों से पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

मॉरीशस के पीएम से आज मुलाकात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात करेंगे। रामगुलाम भारत की राजकीय यात्रा पर हैं और पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री रामगुलाम 16 सितंबर तक भारत में रहेंगे।

मोहन भागवत का 75वां जन्मदिन आज, बने संघ के तीसरे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रमुख

RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत बृहस्पतिवार को 75 साल के हो गए। वह पिछले 16 सालों से संघ के मार्गदर्शक और दार्शनिक के रूप में काम कर रहे हैं। 11 सितंबर 1950 को महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में जन्मे मोहन भागवत को बालासाहेब के नाम से भी जाना जाता है। एमएस गोलवलकर के बाद वह संघ के इतिहास में तीसरे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रमुख हैं।
 

दिल्ली पुलिस ने बड़ी कामयाबी, 5 आतंकवादी गिरफ्तार, IED बनाने का सामान भी जब्त

दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग राज्यों से पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो आरोपी दिल्ली के, एक मध्य प्रदेश का, एक हैदराबाद का और एक रांची का है।
 

मेक्सिको में गैस टैंकर धमाका, 3 की मौत, 70 घायल

मेक्सिको सिटी में राजमार्ग पर गैस टैंकर विस्फोट से बड़ा हादसा। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक लोग घायल हुए। मेयर क्लारा ब्रुगाडा के अनुसार, विस्फोट में 18 वाहन जल गए। गंभीर रूप से घायल 19 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

ट्रंप के खास सहयोगी चार्ली किर्क की दिनदहाड़े हत्या, FBI के हिरासत में संदिग्ध

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की बुधवार को यूटा कॉलेज के एक कार्यक्रम के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर चार्ली किर्क के निधन की जानकारी दी। बता दें कि 31 वर्षीय किर्क, युवा संगठन टर्निंग प्वाइंट यूएसए के सह-संस्थापक और सीईओ थे। अभी तक हमलावर को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

 



 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

IMF ने क्यों कहा कि भारत दुनिया के लिए बन चुका है एक ग्लोबल ग्रोथ इंजन?
पायलट को मारने पर उतारू हुए यात्री, इंडिगो की किस फ्लाइट में और क्यों मचा हंगामा