
Israel Attack on Doha: इजरायल ने कतर की राजधानी दोहा पर हमला किया है। हमास के टॉप अधिकारी दोहा में अमेरिकी समर्थन वाले युद्ध विराम समझौते पर बात करने की तैयारी कर रहे थे तभी इजरायली सेना ने अटैक कर दिया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल-थानी से बात की। पीएम मोदी इजरायल द्वारा दोहा पर किए गए हमले पर गहरी चिंता व्यक्त की। इसे कतर की संप्रभुता का "उल्लंघन" बताया। इसके साथ ही विवादों को सुलझाने के लिए बातचीत का आह्वान किया।
पीएम मोदी ने X पर पोस्ट किया, "कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से बात की और दोहा में हुए हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की। भारत कतर के संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा करता है।" भारत के सतत रुख को दोहराते हुए प्रधानमंत्री ने बातचीत और कूटनीति के माध्यम से विवादों को सुलझाने की अपील की। विवाद बढ़ने से रोकने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा,
हम बातचीत और कूटनीति के जरिए मुद्दों के समाधान और तनाव बढ़ने से रोकने का समर्थन करते हैं। भारत इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए और सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ता से खड़ा है।
हमास के अनुसार, इजरायल द्वारा दोहा में किए गए हमले में कम से कम 5 लोग मारे गए। इनमें हमास नेताओं के तीन अंगरक्षक भी शामिल हैं। हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य सुहैल अल-हिंदी ने बताया कि खलील अल-हय्या के बेटे हम्माम अल-हय्या और उनके ऑफिस मैनेजर जिहाद लबाद दोनों मारे गए।
यह भी पढ़ें- 'नेपाल में हिंसा हृदयविदारक, शांति हमारे लिए महत्वपूर्ण', पीएम मोदी ने की ये अपील
पीएम मोदी ने इन घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए दोहा के प्रयासों की सराहना की। गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई की पहल सहित कतर की मध्यस्थता की भूमिका की खासतौर पर तारीफ की। जवाब में शेख तमीम ने कतर के लोगों और राज्य के प्रति एकजुटता के उनके संदेश के लिए मोदी को धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें- पूर्वी Jerusalem में हुई भारी गोलीबारी, 5 लोगों की हुई मौत और कई लोग हुए घायल, देखें वीडियो
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.