Nepal Violence: काठमांडू एयरपोर्ट पर फंसे भारतीयों के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Published : Sep 10, 2025, 07:24 PM IST
Kathmandu airport

सार

Nepal Unrest: नेपाल में विरोध प्रदर्शन और हिंसा के चलते काठमांडू एयरपोर्ट बंद है। यहां 400 से अधिक भारतीय फंसे हैं। इन्हें निकालने के लिए भारत सरकार दो विशेष विमानों को भेजने की तैयारी कर रही है। इसके लिए नेपाली सेना से बातचीत चल रही है। 

Nepal Gen Z Protesters: नेपाल में सोमवार-मंगलवार को हुए उग्र विरोध प्रदर्शन और हिंसा के चलते प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार गिर गई। उग्र भीड़ ने संसद से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय और नेताओं के घरों को जला दिया। कई होटलों और व्यावसायिक इमारतों को फूंक दिया गया। राजधानी काठमांडू के एयरपोर्ट पर भी हमला हुआ।

इंडियन एयरफोर्स के दो विमान जाएंगे नेपाल

अशांति को देखते हुए काठमांडू एयरपोर्ट बंद कर दिया गया। भारत की एयरलाइनों ने नेपाल के लिए अपने उड़ान रद्द कर दिए। इसके चलते 400 से अधिक भारतीय नागरिक काठमांडू एयरपोर्ट पर फंस गए हैं। परेशानी में पड़े इन लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। भारत सरकार काठमांडू एयरपोर्ट पर फंसे भारतीयों को लाने के लिए विशेष फ्लाइट भेजने की तैयारी कर रही है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार काठमांडू एयरपोर्ट अभी भी बंद है। काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी विमानों की लैंडिंग और नागरिकों के लिए सुरक्षित मार्ग तय करने के लिए नेपाली सेना के संपर्क में हैं। नई दिल्ली से इंडियन एयरफोर्स के दो विमान भेजने पर चर्चा चल रही है।

नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने संसद में लगाई आग

नेपाल में सोमवार और मंगलवार को हुई हिंसा में 22 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। उग्र प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को संसद, राष्ट्रपति कार्यालय, प्रधानमंत्री आवास, राजनीतिक दलों के कार्यालयों और नेताओं के घरों में आग लगा दी। सरकार गिरने के बाद नेपाली आर्मी ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली है।

यह भी पढ़ें- Nepal Crisis: कौन हैं सुशीला कार्की? Gen Z ने चुना अंतरिम नेता, जानें भारत से नाता

काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर में सेना तैनात कर दी गई है। एयरपोर्ट बंद होने से यात्री फंस गए हैं। इनमें सैकड़ों भारतीय भी शामिल हैं। वे अब निकासी का इंतजार कर रहे हैं। मंगलवार को भारत ने अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की। उन्हें स्थिति सुधरने तक नेपाल की यात्रा करने से बचने को कहा। नेपाल में फंसे लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बढ़ती हिंसा पर दुख व्यक्त किया और युवाओं की जान जाने को "हृदय विदारक" बताया। उन्होंने नेपाल के नागरिकों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें- Nepal Crisis: Ex-पीएम प्रचंड की बेटी के घर से मिली जली लाश, 10 तस्वीरों में देखें ‘सुलगता नेपाल’

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें