
देश के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन आज यानी कि 12 सितंबर को पद की शपथ लेंगे। मंगलवार को हुए चुनाव में उन्होंने विपक्षी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को हराकर जीत हासिल की थी। इस चुनाव में राधाकृष्णन को 452 वोट मिले थे।
पश्चिम सिक्किम के यांगथांग विधानसभा क्षेत्र में रात को हुए भूस्खलन से बड़ा हादसा हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग अभी भी लापता हैं। पुलिस टीम, स्थानीय ग्रामीणों और एसएसबी जवानों ने मिलकर बाढ़ग्रस्त ह्यूम नदी पर पेड़ों के तनों से अस्थायी पुल बनाया और दो घायल महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला। दोनों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया। दूसरी महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और लापता लोगों की तलाश जारी है।
किशनगंज में एनआईए ने पीएफआई से जुड़े महबूब आलम नदवी को गिरफ्तार किया है। नदवी कटिहार का रहने वाला है और 2025 से किशनगंज में एक निजी स्कूल में शिक्षक के तौर पर काम कर रहा था। उस पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। एनआईए उससे पूछताछ कर रही है और उसके स्थानीय संपर्कों की जांच कर रही है।
नेपाल की नई प्रधानमंत्री सुशीला कार्की होंगी। वह इस पद पर बैठने वाली देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनेंगी। उन्हें राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल शपथ दिलाएंगे।
यह भी पढ़ें: न्यूयॉर्क: कमरे तक डिलिवरी पार्सल के होटल ने मांगे 6800 रुपए, इन्फ्लुएंसर ने शेयर की आपबीती
विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के दर्शन का समय बदल दिया जाएगा। अब भक्तों को ठाकुर बांके बिहारी महाराज के दर्शन का समय बढ़ाकर लाइव दर्शन की सुविधा भी मिलेगी। मंदिर में वीआईपी पर्ची का प्रावधान बंद कर दिया गया है। यह निर्णय बांके बिहारी हाई लेवल मैनेजमेंट कमेटी की चौथी बैठक में लिए गए कई बड़े फैसलों में शामिल है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.