
भारत के नए उपराष्ट्रपति चुने गए सीपी राधाकृष्णन आज यानी कि 12 सितंबर की सुबह 10 बजे पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें शपथ दिलाएंगी। यह समारोह राष्ट्रपति भवन में होगा। सीपी राधाकृष्णन, जो पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल भी रह चुके है। 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने गए थे। उन्होंने विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को मात देकर यह पद अपने नाम किया। यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को अचानक इस्तीफा देने के बाद कराया गया था।
सीपी राधाकृष्णन अब भारत के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे। मंगलवार को हुए चुनाव में राज्यसभा महासचिव और चुनाव अधिकारी पीसी मोदी ने परिणाम घोषित करते हुए बताया कि कुल 781 सांसदों में से 767 ने मतदान किया, यानी लगभग 98.2 प्रतिशत मतदान हुआ। राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले, जबकि विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट प्राप्त हुए। परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीपी राधाकृष्णन को जीत की बधाई दी थी।
यह भी पढ़ें: Vice President Election: राधाकृष्णन क्यों रखा उपराष्ट्रपति का नाम, मां ने सुनाई कहानी
सीपी राधाकृष्णन का जन्म तमिलनाडु के तिरुप्पुर जिले में हुआ और 17 साल की उम्र से ही वे आरएसएस से जुड़ गए थे । उनके राजनीतिक करियर 1998 में शुरू हुई थी जब वे कोयंबटूर से बीजेपी सांसद चुने गए। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान वे लगातार दो बार लोकसभा पहुंचे। बाद में वे तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी रहे। राधाकृष्णन 2016 से 2020 तक कोयर बोर्ड के चेयरमैन रहे और कई बार लोकसभा चुनाव भी लड़े। 2023 में उन्हें झारखंड का राज्यपाल बनाया गया, जहां उन्होंने आदिवासी समुदायों के सशक्तिकरण पर काम किया। इसके बाद 2024 में वे महाराष्ट्र के 24वें राज्यपाल बने। सहयोगी स्वभाव और विपक्ष से भी अच्छे संबंधों के लिए वे जाने जाते हैं।