
Rahul Gandhi Security: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी विदेश यात्रा के दौरान अपनी सुरक्षा का ध्यान नहीं रख रहे। यह बात CRPF (Central Reserve Police Force) ने कही है। CRPF ने राहुल गांधी द्वारा विदेश यात्रा के दौरान सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के चलते कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा है।
CRPF के VVIP सुरक्षा प्रमुख सुनील जून ने बुधवार को खड़गे को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि राहुल गांधी अपनी सुरक्षा को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। वह ज्यादातर विदेश यात्रा पर बिना किसी को बताए जा रहे हैं। वह CRPF की येलो बुक में बताए गए प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं।
CRPF के अधिकारी ने बताया कि राहुल गांधी कई बार बिना बताए देश से बाहर गए हैं। उनकी हाल के समय की ऐसी कुछ विदेश यात्राएं हैं...
बता दें कि राहुल गांधी को Z+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। उनकी सुरक्षा में ASL (Advanced Security Liaison) भी जुड़ा है। Z+ और ASL भारत में किसी व्यक्ति को दी जाने वाली सबसे अधिक सुरक्षा है। इसमें संबंधित व्यक्ति की सुरक्षा के लिए हर वक्त 55 जवान तैनात रहते हैं। इनमें NSG (National Security Guard) के कमांडो भी शामिल हैं। ASL के अंतर्गत, सुरक्षाकर्मी स्थानीय पुलिस और खुफिया इकाइयों के साथ समन्वय करके अपने वीआईपी द्वारा दौरा किए जाने वाले स्थान की पूर्व-जांच करते हैं।
यह भी पढ़ें- PM Modi in Varansi: वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मॉरीशस के पीएम से की मुलाकात
यह पहली बार नहीं है जब CRPF ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर पत्र लिखा है। 2022 में CRPF ने कहा था कि कांग्रेस नेता ने 2020 से अब तक 113 मौकों पर सुरक्षा दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है। इसमें कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा का दिल्ली चरण भी शामिल है। 2023 में कांग्रेस ने यात्रा के कश्मीर चरण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में चूक का आरोप लगाया था। राहुल गांधी के कश्मीर घाटी में प्रवेश करते समय बहुत अधिक भीड़ जुट गई थी। गांधी भीड़ में करीब 30 मिनट तक फंसे रहे थे।
यह भी पढ़ें- 'संघ अक्षयवट है तो मोहन भागवत उसकी जड़े हैं', RSS प्रमुख के जन्मदिन पर PM मोदी का लेख
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.