PM Modi in Varansi: वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मॉरीशस के पीएम से की मुलाकात

Published : Sep 11, 2025, 11:52 AM ISTUpdated : Sep 11, 2025, 12:39 PM IST
PM Modi in Varansi

सार

PM Modi in Varansi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को काशी पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे होटल ताज पहुंचे। 

PM Modi in Varansi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह वायुसेना के विशेष विमान से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। वहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक समेत कई मंत्रियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान मौके पर मुख्य सचिव और डीजीपी भी मौजूद थे।

पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर किया अभिवादन

प्रधानमंत्री के आने  से पहले पूरा वाराणसी उत्साह और उमंग से भरा नजर आया। सुबह से ही सड़कों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ लगी हुई थी। हर जगह भगवा रंग का माहौल दिखाई दे रहा था। बता दें कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए खास तैयारियां की गईं थी। उनके साथ आए मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के स्वागत को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह देखा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताज होटल पहुंचे हैं। यहां वे मॉरीशस के प्रधानमंत्री से कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जिससे दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होंगे। पीएम मोदी के होटल पहुंचते ही चारों ओर मोदी-मोदी के नारे लग रहे थे।  इस दौरान पीएम मोदी ने कार से हाथ हिलाकर काशीवासियों का अभिवादन भी किया।

 


 दोनों नेता इस दौरान कई अहम मुद्दों पर समझौता कर सकते हैं। दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में मॉरीशस नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता शुरू की। मीटिंग में दोनों देशों के सीनियर अफसर भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम आज दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे और वहां गंगा आरती में शामिल होंगे। इसके अलावा योगी सरकार की ओर से होटल ताज में रात्रिभोज का आयोजन किया गया है। बता दें कि रामगुलाम 9 से 16 सितंबर तक भारत यात्रा पर हैं। कल यानी 12 सितंबर को वे बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद सुबह 10:30 बजे अयोध्या रवाना होंगे, जहां वह रामलला का आशीर्वाद लेंगे।
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत
पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत