आधी रात को Air India की फ्लाइट ने 200 से अधिक लोगों को उतारा, क्या है वजह

Published : Sep 11, 2025, 11:10 AM IST
Air india

सार

Air India Flight Delayed: एअर इंडिया की दिल्ली-सिंगापुर फ्लाइट में केबिन एयर कंडीशनिंग खराब होने के कारण 200 से ज्यादा यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा।

Air India Flight Delayed: सिंगापुर जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट में बैठे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विमान में करीब दो घंटे से बैठे यात्रियों को से आधी रात में उतार दिया गया। इसका कारण विमान का एयर कंडीशनिंग सिस्टम खराब होना बताया गया। बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान संख्या AI2380 को रात लगभग 11 बजे दिल्ली हवाई अड्डे से सिंगापुर के लिए उड़ान भरनी थी लेकिन इसमें काफी देरी हो गई। विमान का एयर कंडीशनिंग सिस्टम और बिजली की आपूर्ति खराब हो गई थी जिसके कारण लोगों को विमान से नीचे उतार दिया गया। 

विमान से 200 से अधिक यात्रियों को उतारा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तकनीकी खराबी के कारण विमान में लगभग दो घंटे बैठे रहने के बाद सभी 200 से अधिक यात्रियों को विमान से उतारकर टर्मिनल भवन में ले जाया गया। यात्रियों को विमान से उतारने के फैसले का  कोई खास कारण नहीं बताया। 

यह भी पढ़ें: Israel Attack on Doha: कतर के अमीर से पीएम ने की बात, इजरायली हमले को बताया संप्रभुता का उल्लंघन

एयर इंडिया ने क्या कहा?

एअर इंडिया ने बताया कि यात्रियों को देरी के बारे में लगातार जानकारी दी जा रही थी। दिल्ली हवाई अड्डे पर एयरलाइन के कर्मचारियों ने यात्रियों को जलपान, भोजन और हर तरह की मदद की थी। तकनीकी समस्या के कारण विमान को बदलना पड़ा और नई उड़ान भारतीय समयानुसार अगले दिन सुबह 5:36 बजे भरी गई। एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद भी जताया है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में यात्रियों को विमान से उतारे जाने से पहले अखबार और पत्रिकाओं से हवा लेते देखा गया।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

IMF ने क्यों कहा कि भारत दुनिया के लिए एक ग्लोबल ग्रोथ इंजन बन चुका है?
पायलट को मारने पर उतारू हुए यात्री, इंडिगो की किस फ्लाइट में और क्यों मचा हंगामा