Morning Roundup 15 Oct 2025: संभल में IT विभाग की छापेमारी, 100 से ज्यादा कर्मचारी और मजदूर मीट फैक्ट्री में फंसे, पढ़ें सुबह की 5 बड़ी खबरें

Published : Oct 15, 2025, 08:12 AM IST
Big news of 15 october 2025

सार

राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक चलती एसी बस में भीषण आग लग गई, जिसमें 20 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई। वहीं, संभल के सरायतरीन निवासी मीट कारोबारी हाजी इमरान और हाजी इरफान के घर और चिमियावली स्थित मीट फैक्टरी में छानबीन आज भी जारी रही।

राजस्थान में चलते बस में लगी भयानक आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर एक चलती एसी बस में भीषण आग लग गई, जिसने जल्द ही भयावह रूप ले लिया। इस हादसे में अब तक 20 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो चुकी है। कई लोग बस के अंदर ही जिंदा जल गए, जबकि कुछ ने खिड़कियां तोड़कर अपनी जान बचाई। आग लगने के बाद बस का दरवाजा लॉक हो गया था, जिससे लोगों के बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। बस में कुल 57 यात्री सवार थे।

संभल में IT विभाग की छापेमारी, 100 से ज्यादा कर्मचारी और मजदूर मीट फैक्ट्री में फंसे

संभल के सरायतरीन निवासी मीट कारोबारी हाजी इमरान और हाजी इरफान के घर और चिमियावली स्थित मीट फैक्टरी में आयकर विभाग की छानबीन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। मोहल्ला नाला में रहने वाले रिश्तेदार और चमन सराय निवासी कर्मचारी के घर पर भी जांच शाम तक पूरी हो गई, जिसके बाद टीमें लौट गईं।

दुर्गापुर सामूहिक दुष्कर्म मामला: पीड़िता के दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक निजी चिकित्सा महाविद्यालय की छात्रा से हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले में मंगलवार शाम को उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक इस मामले में कुल छह लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

चास नगर निगम में सप्लाई पाइप फटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद

बोकारो, झारखंड के चास नगर निगम में पानी की पाइप फट गई। पाइप फटने के बाद पानी फव्वारे जैसी तेज धारा से बहने लगा और हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। कई घंटे पानी बहने के बाद नगर निगम को खबर मिली और फिर पानी रोक दिया गया।

कोलकाता जा रहे इंडिगो विमान से पक्षी टकराया, करनी पड़ी आपात लैंडिंग

इंडिगो का कोलकाता जाने वाला विमान उड़ान भरने के थोड़े ही समय बाद अगरतला हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग कराना पड़ा। सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें बाद में अन्य उड़ानों में बैठाया गया। विमान दोपहर 12.40 बजे एमबीबीए हवाई अड्डे से कोलकाता के लिए उड़ान भर रहा था और 20 मिनट बाद पायलट ने आपात लैंडिंग कराई।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
ईरान एयरस्पेस बंद का बड़ा असर: एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट प्रभावित-जानें विकल्प