
राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर एक चलती एसी बस में भीषण आग लग गई, जिसने जल्द ही भयावह रूप ले लिया। इस हादसे में अब तक 20 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो चुकी है। कई लोग बस के अंदर ही जिंदा जल गए, जबकि कुछ ने खिड़कियां तोड़कर अपनी जान बचाई। आग लगने के बाद बस का दरवाजा लॉक हो गया था, जिससे लोगों के बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। बस में कुल 57 यात्री सवार थे।
संभल के सरायतरीन निवासी मीट कारोबारी हाजी इमरान और हाजी इरफान के घर और चिमियावली स्थित मीट फैक्टरी में आयकर विभाग की छानबीन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। मोहल्ला नाला में रहने वाले रिश्तेदार और चमन सराय निवासी कर्मचारी के घर पर भी जांच शाम तक पूरी हो गई, जिसके बाद टीमें लौट गईं।
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक निजी चिकित्सा महाविद्यालय की छात्रा से हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले में मंगलवार शाम को उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक इस मामले में कुल छह लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
बोकारो, झारखंड के चास नगर निगम में पानी की पाइप फट गई। पाइप फटने के बाद पानी फव्वारे जैसी तेज धारा से बहने लगा और हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। कई घंटे पानी बहने के बाद नगर निगम को खबर मिली और फिर पानी रोक दिया गया।
इंडिगो का कोलकाता जाने वाला विमान उड़ान भरने के थोड़े ही समय बाद अगरतला हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग कराना पड़ा। सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें बाद में अन्य उड़ानों में बैठाया गया। विमान दोपहर 12.40 बजे एमबीबीए हवाई अड्डे से कोलकाता के लिए उड़ान भर रहा था और 20 मिनट बाद पायलट ने आपात लैंडिंग कराई।