
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को आंध्र प्रदेश दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह 13,430 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा, पीएम मोदी कुरनूल में सुपर जीएसटी-सुपर सेविंग्स कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में आने के लिए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने उन्हें आमंत्रित किया था।
श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या बृहस्पतिवार से तीन दिन के लिए भारत आ रही हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला भारत दौरा है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, वह 16 से 18 अक्टूबर तक भारत में रहेंगी। इस दौरान वह भारतीय नेताओं से मिलेंगी और शिक्षा, टेक्नोलॉजी और व्यापार जैसे अहम मामलों पर बात करेंगी।
इस बार का दीपोत्सव बहुत खास होगा। पहली बार भव्य राम मंदिर का पूरा 70 एकड़ क्षेत्र रोशन होगा। मंदिर के चारों ओर फैले लगभग चार किलोमीटर के इलाके में डेढ़ लाख दीप जलाए जाएंगे। 19 अक्टूबर को शाम 5:30 बजे से पूरा परिसर दीपों की रौशनी से जगमगा उठेगा।
राजधानी में सर्दी की शुरुआत से पहले ही हवा प्रदूषित हो गई है, जिससे लोगों की सेहत पर खतरा मंडरा रहा है। बढ़ते वाहन और सड़कों से उड़ती धूल ने दिल्ली की हवा को जहरीला बना दिया है। इस जहरीली हवा के कारण हर सांस के साथ फेफड़ों पर दबाव बढ़ रहा है और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
रूस से तेल खरीद को लेकर भारत और अमेरिका के बीच तनाव है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत जल्द ही रूस से तेल की खरीद बंद कर देगा। ट्रंप ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें खुद इस बात का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि यह कदम रूस पर दबाव बढ़ाने और उसे अलग-थलग करने का तरीका है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.