Morning Roundup 16 Sept 2025: भारत के आनंदकुमार वेलकुमार ने स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में रचा इतिहास

Published : Sep 16, 2025, 08:29 AM IST
Big news of 16 september 2025

सार

सीबीडीटी ने इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा में एक दिन की अतिरिक्त राहत दी है। वहीं, 22 वर्षीय आनंदकुमार वेलकुमार ने स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीता है।

आज भी भर सकेंगे इनकम टैक्स रिटर्न, डेडलाइन बढ़ाई गई

सीबीडीटी ने इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा में एक दिन की अतिरिक्त राहत दी है। देर रात जारी नोटिस के अनुसार अब टैक्सपेयर्स 16 सितंबर की रात 12 बजे तक अपना आईटीआर फाइल कर सकते हैं। वित्त मंत्रालय की इस घोषणा से उन लोगों को बड़ी राहत मिली है जो समय पर रिटर्न भरने से चूक रहे थे।

भारत के आनंदकुमार वेलकुमार ने स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में रचा इतिहास

भारत ने एक बार फिर खेल की दुनिया में अपनी ताकत दिखाई है। आनंदकुमार वेलकुमार ने चीन के बेइदाइहे में चल रही स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। 22 वर्षीय आनंदकुमार ने सीनियर पुरुषों की 1000 मीटर स्प्रिंट रेस में 1:24.924 मिनट का समय हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया और भारत को इस प्रतियोगिता में पहला स्वर्ण पदक दिलाया।

नैनीताल में भारी बारिश के कारण सारे स्कूल बंद

नैनीताल में आज सभी स्कूलों को भारी बारिश के कारण बंद कर दिया गया है। बीती रात से लगातार बारिश हो रही है, इसलिए विद्यार्थियों के लिए छुट्टी घोषित की गई है। मानसून का आखिरी दौर नैनीताल में मानसून का आखिरी चरण जारी है। सोमवार की शाम में बारिश रुक-रुक कर कई बार हुई। कभी हल्की और कभी तेज बारिश देर शाम तक जारी रही। तेज बारिश के कारण नाले उफान पर हैं और शहर में पानी भरने की स्थिति बनी हुई है।


यह भी पढ़ें: Bihar SIR पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को दी बड़ी चेतावनी, कहा- कुछ गलत हुआ तो…

1 अक्टूबर से टिकट बुकिंग के बदलेंगे नियम

रेलवे ने 1 अक्टूबर से ऑनलाइन आरक्षित टिकट बुकिंग के नियम बदल दिए हैं। अब टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 15 मिनट में केवल वही लोग टिकट बुक कर सकेंगे जिनका आधार से वेरिफिकेशन हो चुका है। इस बदलाव का मकसद टिकट दलालों को रोकना और आम यात्रियों को आसानी से टिकट मिलना सुनिश्चित करना है।

सहस्रधारा में देर रात फटा बादल, कई होटल और दुकानों को नुकसान

सहस्रधारा क्षेत्र में सोमवार देर रात बादल फटने से काफी नुकसान हुआ। स्थानीय नेताओं के अनुसार, मुख्य बाजार में मलबा आने से 2-3 बड़े होटल और कई दुकानें टूट-फूट का शिकार हो गईं। यह घटना रात लगभग 11:30 बजे हुई।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शिपिंग, हेल्थ, डिफेंस, उर्वरक.. पुतिन-मोदी के बीच हुए 7 बड़े समझौते
मोदी-पुतिन की मीटिंग पर क्यों खुश है चीन? जानें अमेरिका को लेकर क्या कहा