Morning Roundup 19 Sept 2025: कल गुजरात दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, 4500 करोड़ के नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स का करेंगे निरीक्षण

Published : Sep 19, 2025, 08:25 AM IST
Big news of 19 september 2025

सार

खराब मौसम के कारण कुछ समय के लिए स्थगित माता वैष्णो देवी यात्रा को बृहस्पतिवार को फिर से शुरू कर दिया गया है और पंजीकरण भी चालू कर दिया गया है। वहीं, शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह प्रदेश गुजरात का दौरा करेंगे। 

माता वैष्णो देवी यात्रा फिर शुरू, पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू

खराब मौसम के कारण कुछ समय के लिए रोकी गई माता वैष्णो देवी यात्रा को बृहस्पतिवार को फिर से शुरू कर दिया गया है। इसके लिए पंजीकरण भी चालू कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, मौसम में सुधार के बाद यात्रा कल सुबह से फिर से शुरू हुई और अब यह सुचारू रूप से चल रही है।

कल गुजरात दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, 4500 करोड़ के नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स का करेंगे निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने गृह प्रदेश गुजरात का दौरा करेंगे। इस दौरान वह अहमदाबाद के लोथल में बन रहे नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स का हाल देखेंगे और अधिकारियों के साथ इस परियोजना की समीक्षा भी करेंगे।

ट्रंप आज करेंगे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय ब्रिटेन दौरे पर हैं। उन्होंने पुष्टि की है कि वे आज यानी शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से अमेरिका में टिकटॉक के भविष्य को लेकर बातचीत करेंगे। ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों ने इस मामले में काफी हद तक समझौता कर लिया है। उन्होंने यह बात ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ प्रेस वार्ता के दौरान कही। ट्रंप ने बताया कि राष्ट्रपति शी से बातचीत का मकसद टिकटॉक पर अंतिम फैसला करना है।

35 हजार कलाकार आज कर्तव्य पथ पर बनाएंगे रिकॉर्ड

नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आज एक ऐतिहासिक नजारा बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा सप्ताह के मौके पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने दुनिया की सबसे बड़ी लाइव पेंटिंग बनाने का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में 10 किलोमीटर लंबे कैनवास पर 35 हजार से ज्यादा कलाकार मिलकर पेंटिंग बनाएंगे। यह एक ऐसा रिकॉर्ड होगा, जब एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में कलाकार एक साथ चित्रकारी करेंगे।

यह भी पढ़ें: ट्राई सर्विस एजुकेशन कोर और संयुक्त सैन्य स्टेशन सेनाओं से भविष्य के लिए तैयार होगी सेनाएं

हिमाचल में मानसून का कहर, अब तक 424 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में इस मानसून सीजन में भारी त्रासदी देखने को मिली है। 20 जून से अब तक 424 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें से 242 मौतें प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुई हैं। मंडी जिले में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। राज्य में दो राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 604 सड़कें बंद हैं, वहीं बिजली और जलापूर्ति की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला