
खराब मौसम के कारण कुछ समय के लिए रोकी गई माता वैष्णो देवी यात्रा को बृहस्पतिवार को फिर से शुरू कर दिया गया है। इसके लिए पंजीकरण भी चालू कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, मौसम में सुधार के बाद यात्रा कल सुबह से फिर से शुरू हुई और अब यह सुचारू रूप से चल रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने गृह प्रदेश गुजरात का दौरा करेंगे। इस दौरान वह अहमदाबाद के लोथल में बन रहे नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स का हाल देखेंगे और अधिकारियों के साथ इस परियोजना की समीक्षा भी करेंगे।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय ब्रिटेन दौरे पर हैं। उन्होंने पुष्टि की है कि वे आज यानी शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से अमेरिका में टिकटॉक के भविष्य को लेकर बातचीत करेंगे। ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों ने इस मामले में काफी हद तक समझौता कर लिया है। उन्होंने यह बात ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ प्रेस वार्ता के दौरान कही। ट्रंप ने बताया कि राष्ट्रपति शी से बातचीत का मकसद टिकटॉक पर अंतिम फैसला करना है।
नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आज एक ऐतिहासिक नजारा बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा सप्ताह के मौके पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने दुनिया की सबसे बड़ी लाइव पेंटिंग बनाने का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में 10 किलोमीटर लंबे कैनवास पर 35 हजार से ज्यादा कलाकार मिलकर पेंटिंग बनाएंगे। यह एक ऐसा रिकॉर्ड होगा, जब एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में कलाकार एक साथ चित्रकारी करेंगे।
यह भी पढ़ें: ट्राई सर्विस एजुकेशन कोर और संयुक्त सैन्य स्टेशन सेनाओं से भविष्य के लिए तैयार होगी सेनाएं
हिमाचल प्रदेश में इस मानसून सीजन में भारी त्रासदी देखने को मिली है। 20 जून से अब तक 424 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें से 242 मौतें प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुई हैं। मंडी जिले में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। राज्य में दो राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 604 सड़कें बंद हैं, वहीं बिजली और जलापूर्ति की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।