Kartavya Path Live Painting: 35 हजार कलाकार आज कर्तव्य पथ पर बनाएंगे रिकॉर्ड, लगेगी 10 किमी लंबी लाइव पेंटिंग

Published : Sep 19, 2025, 06:56 AM IST
Kartavya Path Live Painting

सार

Kartavya Path Live Painting: नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आज एक खास नजारा देखने को मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह के तहत एनडीएमसी ने 10 किलोमीटर लंबे कैनवास पर दुनिया की सबसे बड़ी लाइव पेंटिंग बनाने का कार्यक्रम रखा है। 

Kartavya Path Live Painting: नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आज एक ऐतिहासिक नजारा बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा सप्ताह के मौके पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने दुनिया की सबसे बड़ी लाइव पेंटिंग बनाने का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में 10 किलोमीटर लंबे कैनवास पर 35 हजार से ज्यादा कलाकार मिलकर पेंटिंग बनाएंगे। यह एक ऐसा रिकॉर्ड होगा, जब एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में कलाकार एक साथ चित्रकारी करेंगे।

2014 में बना था सामूहिक पेंटिंग का रिकॉर्ड

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल के अनुसार, अभी तक सबसे बड़ा सामूहिक पेंटिंग रिकॉर्ड वडोदरा में 2014 में बना था। उस समय 5084 कलाकारों ने मिलकर पनामा नहर की 100वीं वर्षगांठ पर पेंटिंग बनाई थी। लेकिन अब दिल्ली में होने वाला यह आयोजन उस रिकॉर्ड को तोड़ेगा। इस बार इस पेंटिंग का थीम है "विकसित भारत के रंग, कला के संग", जिसमें पद्म सम्मान से सम्मानित कलाकारों से लेकर हजारों छात्र भी शामिल होंगे। आज कर्तव्य पथ पर बनने वाली यह 10 किलोमीटर लंबी पेंटिंग न सिर्फ भारत के कला और संस्कृति की झलक दिखाएगी, बल्कि दुनिया के सामने एक नया रिकॉर्ड भी बनेगा। 

यह भी पढ़ें: ट्राई सर्विस एजुकेशन कोर और संयुक्त सैन्य स्टेशन सेनाओं से भविष्य के लिए तैयार होगी सेनाएं

9 बजे से कर्तव्य पथ के लॉन में शुरू होगा कार्यक्रम

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष ने जानकारी दी कि इस लाइव पेंटिंग कार्यक्रम में अब तक 22,750 कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। इसके अलावा 9,300 प्रोफेशनल और युवा कलाकार और 7,800 स्कूल छात्र-छात्राएं भी भाग लेंगे। साथ ही 1,469 अन्य कलाकार भी इस आयोजन में लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम सुबह 9 बजे से कर्तव्य पथ के लॉन में शुरू होगा। इसमें 60 प्रतिशत महिलाएं और 40 प्रतिशत पुरुष कलाकार शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में कुल 55 कॉलेजों और एनडीएमसी के 45 स्कूलों के विद्यार्थी भी हिस्सा लेंगे।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रूस-भारत में 2 बड़े समझौते: मोदी-पुतिन की जॉइंट पीसी में क्या हुआ? पढ़ें 6 खास बातें
Presidential Suite: वो कमरा जहां पुतिन ठहरें, जानें क्यों है ये टॉप-सीक्रेट रूम