Morning Roundup 24 Oct 2025: नई दिल्ली स्टेशन पर बनाया गया स्थायी होल्डिंग एरिया, यात्रियों को मिल रही ये नई सुविधाएं

Published : Oct 24, 2025, 08:05 AM IST
Big news of 24 october 2025

सार

मध्य प्रदेश के जबलपुर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को बम से उड़ाने की कोशिश की गई। वहीं, राजधानी दिल्ली में रेलवे ने यात्रियों, खासकर छठ पर्व मनाने जाने वालों के लिए नए स्थायी होल्डिंग एरिया तैयार किए हैं।

देशी विस्फोट से एटीएम में धमाका, पुलिस कर रही मामले की जांच

जबलपुर के गोराबाजार थाने के तिलहरी मेन रोड पर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को बम से उड़ाने की कोशिश की गई। बदमाशों ने एटीएम मशीन पर देशी बम रखकर उसमें आग लगाने का प्रयास किया। बैंक प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, चोरों का मकसद एटीएम को फोड़कर उसमें रखा कैश चुराना था।

नई दिल्ली स्टेशन पर बनाया गया स्थायी होल्डिंग एरिया, यात्रियों को मिली नई सुविधाएं

उत्तर रेलवे ने दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए खास इंतजाम किए हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो छठ पर्व मनाने के लिए देश के पूर्वी हिस्सों जा रहे हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक स्थायी होल्डिंग एरिया बनाया गया है। इसके अलावा, नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन पर अस्थायी होल्डिंग एरिया भी लगाए गए हैं। इन होल्डिंग एरिया में यूटीएस टिकट काउंटर, शौचालय, एटीएम, खानपान स्टॉल, मदद के लिए बूथ और पीए सिस्टम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

इंस्टाग्राम का नया फीचर, अब बहुत आसानी से इंस्टाग्राम का आइकन बदल पाएंगे टीन्स

इंस्टाग्राम ने अपने टीन यूजर्स के लिए नया पर्सनलाइजेशन फीचर लॉन्च किया है। अब टीन्स अपने पसंद के मुताबिक एप का आइकन बदल सकेंगे। यह अपडेट धीरे-धीरे पूरी दुनिया में उपलब्ध हो रहा है और अगले कुछ हफ्तों में सभी टीन अकाउंट्स तक पहुंच जाएगा।

पटाखे के धमाके से घायल हुआ बच्चा,आंख में लगा टिन का टुकड़ा

छतरपुर में दीपावली की आतिशबाजी के दौरान एक बच्चे की आंख में पटाखे की धमक से टिन का टुकड़ा लग गया। बच्चे को प्राथमिक इलाज के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

कुरनूल में बस आग दुर्घटना, कई लोगों की मौत की आशंका

आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक बड़ा हादसा हो गया है। हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही यात्रियों से भरी कावेरी ट्रैवल्स की बस में आग लग गई। यह घटना कुरनूल के उपनगर चिन्नातेकुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर हुई।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें
Putin-Modi Friendship: भगवद्गीता से कश्मीरी केसर तक, मोदी ने पुतिन को दिए ये 6 खास तोहफे