Delhi-NCR Pollution: उत्तर भारत में दमघोंटू हवा से हालात खराब, दिल्ली-NCR और यूपी में प्रदूषण से राहत के आसार नहीं, जानें कितना पहुंचा AQI

Published : Oct 24, 2025, 06:52 AM IST
Delhi-NCR Pollution

सार

Delhi-NCR Pollution: 24 अक्टूबर को दिल्ली की हवा और खराब हो गई है। लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो गया है। प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाने का दावा किया था लेकिन मौसम बदलते ही हालात बिगड़ गए।

Delhi-NCR Pollution: 24 अक्टूबर को भी दिल्ली की हवा नहीं सुधरी है। लोगों को अब भी सांस लेने में परेशानी हो रही है। गुरुवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर भारत के कई शहरों में वायु गुणवत्ता बहुत खराब दर्ज की गई। दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पश्चिमी यूपी और पंजाब में प्रदूषण बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। इस बीच पंजाब, हरियाणा और यूपी में पराली जलाने के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। सिर्फ बुधवार को ही पंजाब में 79 जगहों पर पराली जलाने की घटनाएं दर्ज की गईं।

एक्यूआई पहुंचा 400 के पार

बुधवार-गुरुवार की रात जींद में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही और वहां का एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया। अब ऐसे में हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने संवेदनशील शहरों में सख्त निगरानी रखने, वाहनों के धुएं पर नियंत्रण, कचरा न जलाने और धूल कम करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, राजस्थान में धौलपुर सबसे प्रदूषित शहर रहा, जहां एक्यूआई 311 दर्ज किया गया। पंजाब के अमृतसर, लुधियाना और जालंधर में भी हवा की स्थिति बहुत खराब रही। वहीं, उत्तर प्रदेश में नोएडा और मेरठ का एक्यूआई 276 और 300 दर्ज किया गया, जिनमें मेरठ सबसे प्रदूषित शहर रहा।

यह भी पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट में लुटा बुजुर्ग दंपति, 2 महीने तक जाल में फंसाकर रखा-ठगा 58 करोड़

अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 23 से 27 अक्टूबर के बीच मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। वहीं उत्तर भारत में अगले दो से तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की उम्मीद है, जिससे कई इलाकों में सर्दी का एहसास बढ़ जाएगा।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया