
अरब सागर में बने डिप्रेशन के कारण राजस्थान में 26 अक्टूबर से मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाएं चल सकती हैं। राज्य के 9 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तरी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ सकती है।
लखनऊ के हजरतगंज में शनिवार रात एक युवक ने कार के अंदर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के समय कार चालू थी और अंदर से लॉक थी। पुलिस ने देर रात युवक की पहचान 28 वर्षीय ईशान गर्ग के रूप में की गई।
ट्रैवल पोर्टल्स और एयरलाइंस के आंकड़ों के मुताबिक, आम दिनों में दिल्ली से पटना का एक तरफ का टिकट 4,000 से 6,000 रुपये के बीच होता है। लेकिन 25 से 27 अक्तूबर के लिए यह बढ़कर 8,000 से 10,000 रुपये तक पहुंच गया है। इसी तरह, दिल्ली से दरभंगा का किराया करीब 13,000 रुपये और दिल्ली-गया का लगभग 12,000 रुपये हो गया है।
मध्यप्रदेश के खंडवा में शनिवार से अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता शुरू हो गई है। यह दो दिवसीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता 25 और 26 अक्टूबर को अरविंद कुमार नितिन कुमार हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित की जा रही है। इसे श्री दादाजी धूनीवाले फीडे रेटिंग ओपन शतरंज प्रतियोगिता का नाम दिया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार से बारिश और तेज होने की संभावना है। धार, बड़वानी, झाबुआ और अलीराजपुर में अगले दो दिन तक भारी बारिश हो सकती है। वहीं, इंदौर, उज्जैन और अन्य 24 जिलों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है।