Morning Roundup 30 Oct 2025: पीएम मोदी आज मुजफ्फरपुर और छपरा में करेंगे जनसभाएं, पढ़ें आज सुबह की 5 बड़ी खबरें

Published : Oct 30, 2025, 08:48 AM IST
Big news of 30 october 2025

सार

बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल गरमाता जा रहा है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुजफ्फरपुर और छपरा में जनसभाओं के जरिए जनता से संवाद करेंगे। वहीं, नागपुर-वर्धा हाईवे से धरना खत्म करने के बाद बच्चू कडू आज मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।

पीएम मोदी आज मुजफ्फरपुर और छपरा में करेंगे जनसभाएं

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजनीतिक माहौल अब और गरमाने लगा है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुजफ्फरपुर और छपरा में जनसभाएं करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे गुरुवार को मुजफ्फरपुर और छपरा की जनता से सीधे संवाद करेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि इस चुनाव में बिहार के लोग बीजेपी-एनडीए को ऐतिहासिक जीत दिलाएंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने 24 अक्टूबर को समस्तीपुर और बेगूसराय में रैलियां कर एनडीए के प्रचार अभियान की शुरुआत की थी।

नागपुर हाईवे से किसानों ने खत्म किया धरना, बच्चू कडू आज मुंबई में सीएम फडणवीस से करेंगे मुलाकात

महाराष्ट्र के नागपुर में किसानों का कर्ज माफ करने की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन बुधवार को खत्म हो गया। प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने नागपुर-वर्धा हाईवे से किसानों का धरना हटाने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि अब वे गुरुवार को मुंबई में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे और आगे की रणनीति वहीं तय की जाएगी।

वॉशिंगटन में खालिस्तान समर्थकों की बैठक, भारत विरोधी साजिश का शक

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी के नेशनल मॉल में 4 अक्टूबर को कुछ असामान्य हलचल देखने को मिली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मॉल की तीसरी मंजिल पर एक हॉल में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से खालिस्तानी चरमपंथियों ने खुफिया बैठक की और आगामी महीनों में भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रची। आशंका है कि यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से आतंकी वारदात की साजिशें हो सकती हैं।

चक्रवात मोंथा का असर जारी, यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में आज बारिश के आसार

मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। अगले दो दिनों में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा लेकिन बारिश होने पर ठंड बढ़ सकती है। चक्रवात मोंथा का असर यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में दिख रहा है, जबकि दिल्ली में भी 30 अक्टूबर को बारिश की संभावना है।

दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, आनंद विहार में वायु गुणवत्ता बेहद खराब

दिवाली के बाद से दिल्ली की हवा और खराब हो गई है। लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। आनंद विहार में AQI 400 के पार पहुंच गया है, जो गंभीर स्तर है। लोधी रोड, आईटीओ और इंडिया गेट जैसे इलाकों में भी हवा की स्थिति बहुत खराब है। प्रदूषण कम करने के लिए जगह-जगह पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया