
अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भारतीय समयानुसार शुक्रवार तड़के 3:16 बजे 4.9 तीव्रता का भूकंप आया। इससे पहले, बृहस्पतिवार देर रात 11:58 बजे भूकंप से धरती कांपी थी।
गुजरात के सूरत में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार शाम एक महिला ने अपने 2 साल के बेटे को 13वीं मंजिल से फेंक दिया और इसके बाद खुद भी छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का सीसीटीवी फुटेज गुरुवार को सार्वजनिक हुआ। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। मृतक महिला की पहचान पूजा के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
जीएसटी काउंसिल ने तेल और गैस से जुड़ी सेवाओं पर कर बढ़ाने का फैसला किया है। अब इन सेवाओं पर 12% की जगह 18% जीएसटी लगेगा। बता दें कि यह नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। इस बदलाव के बाद तेल और गैस की खोज और उत्पादन महंगा हो जाएगा।
औरैया के मिहौली के पास कानपुर-इटावा हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। घायल लोगों की पहचान संजय भदौरिया, राज प्रताप सिंह और बबलू सिंह सेंगर के रूप में हुई है। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में कानपुर भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बंद, सरकार ने क्यों लिया ये फैसला?
भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि मामला दायर किया है। मिथुन का आरोप है कि कुणाल घोष ने उन्हें चिटफंड घोटाले से जोड़ने और भाजपा में शामिल होने के पीछे स्वार्थी होने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि घोष ने उनके बेटे के बारे में गलत अफवाहें फैलाईं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.