Morning Roundup 6 Oct 2025: बिहार में मौसम का कहर, सुपौल, किशनगंज समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें आज सुबह की 5 बड़ूी खबरें

Published : Oct 06, 2025, 08:27 AM IST
Big news of 6 october 2025

सार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार रात सवाई मान सिंह अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसमें छह मरीजों की मौत हो गई। वहीं, बिहार के 34 जिलों में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है।

जयपुर के अस्पताल में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत

राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार रात सवाई मान सिंह अस्पताल में बड़ा हादसा हुआ। अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। इस हादसे में छह मरीजों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तुरंत अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

सिरप से मौतों पर केंद्र सख्त, राज्यों से दवा फैक्टरियों की कड़ी जांच का आदेश

मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत होने के बाद केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। सरकार ने सभी राज्यों से कहा है कि दवा फैक्ट्रियों की जांच में कोई ढिलाई न बरती जाए। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हर जिले में औषधि नियंत्रक अधिकारी दवा बनाने वाली सभी इकाइयों का निरीक्षण करेंगे।

बिग बॉस तमिल का 9वां सीजन का हुआ आगाज

‘बिग बॉस तमिल सीजन 9’ का प्रीमियर 5 अक्टूबर, 2025 से शुरू हो गया है। यह शो दर्शक विजय टीवी पर देख सकते हैं। इसके अलावा इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर भी स्ट्रीम किया जाएगा।

दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में ओजोन प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की नई रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में जमीन के स्तर पर ओजोन प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ गया है। राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने इस स्थिति पर गहरी चिंता जताई है और तुरंत कदम उठाने की मांग की है।

बिहार में मौसम का कहर, सुपौल, किशनगंज समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

बिहार के 34 जिलों में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। सुपौल, अररिया और किशनगंज में बहुत भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मधुबनी, पूर्णिया और कटिहार के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है। पटना और अन्य जिलों में तेज हवा के साथ गरज-चमक और छिटपुट बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि 8 अक्टूबर से बारिश कम हो जाएगी और मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला