
राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार रात सवाई मान सिंह अस्पताल में बड़ा हादसा हुआ। अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। इस हादसे में छह मरीजों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तुरंत अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत होने के बाद केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। सरकार ने सभी राज्यों से कहा है कि दवा फैक्ट्रियों की जांच में कोई ढिलाई न बरती जाए। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हर जिले में औषधि नियंत्रक अधिकारी दवा बनाने वाली सभी इकाइयों का निरीक्षण करेंगे।
‘बिग बॉस तमिल सीजन 9’ का प्रीमियर 5 अक्टूबर, 2025 से शुरू हो गया है। यह शो दर्शक विजय टीवी पर देख सकते हैं। इसके अलावा इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर भी स्ट्रीम किया जाएगा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की नई रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में जमीन के स्तर पर ओजोन प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ गया है। राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने इस स्थिति पर गहरी चिंता जताई है और तुरंत कदम उठाने की मांग की है।
बिहार के 34 जिलों में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। सुपौल, अररिया और किशनगंज में बहुत भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मधुबनी, पूर्णिया और कटिहार के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है। पटना और अन्य जिलों में तेज हवा के साथ गरज-चमक और छिटपुट बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि 8 अक्टूबर से बारिश कम हो जाएगी और मौसम शुष्क रहने की संभावना है।