Telangana Man Burned Alive: गलती से दूसरे की गाड़ी में लगाई चाबी, भीड़ ने खंभे से बांधकर पेट्रोल डालकर युवक को जिंदा जलाया

Published : Oct 06, 2025, 07:25 AM IST
Telangana Man Burned Alive

सार

Telangana Man Burned Alive: तेलंगाना के मेडक जिले के वाडियाराम गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के कुछ लोगों ने दो युवकों को वाहन चोर समझकर पकड़ लिया और एक युवक को खंभे से बांधकर उस पर पेट्रोल डाल दिया और उसे जिंदा जला दिया।

Telangana Man Burned Alive: तेलंगाना के मेडक जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। वाडियाराम गांव में लोग दो युवकों को दुपहिया वाहन चोर समझकर पकड़ बैठे और गुस्से में 22 साल के एक युवक को खंभे से बांधकर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

खंभे से बांधकर उस पर डाला पेट्रोल

जानकारी के मुताबिक, तीन अक्टूबर की रात दो युवक वाडियाराम गांव पहुंचे और अपनी बाइक खड़ी करके थोड़ी देर के लिए चले गए। लौटते समय वे अनजाने में अपनी ही बाइक जैसी दूसरी बाइक में चाबी लगाने लगे। यह देख गांव के लोगों को लगा कि वे वाहन चोर हैं। उन्होंने दोनों युवकों को पकड़कर पीटा। इसके बाद कुछ लोगों ने एक युवक को बिजली के खंभे से बांधकर उस पर पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी। घायल युवक को तुरंत पुलिस थाने ले जाया गया और वहां से अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी न्याय के लिए अदालत में पेश किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Cuttack Violent Clashes: ओडिशा के कटक में भड़की हिंसा, आगजनी कर तोड़े गए दुकान, इंटरनेट बंद

युवक के शरीर का 70 प्रतिशत हिस्सा झुलसा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युवक के शरीर का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा झुलस चुका है। उसे गंभीर हालत में हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है और बाकी आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी है।


 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें