Morning Roundup 8 Oct 2025: ब्रिटेन के पीएम कीयर स्टार्मर पहुंचे मुंबई, प्रधानमंत्री मोदी के साथ करेंगे विजन 2035 पर चर्चा

Published : Oct 08, 2025, 08:29 AM IST
Big news of 8 october 2025

सार

मौसम विभाग ने उत्तरी, उत्तर-पूर्वी, उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी दिल्ली में झमाझम बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर किएर स्टार्मर अपने पहले भारत दौरे पर मुंबई पहुंचे हैं। 

पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ी ठंड, आज बारिश के लिए यलो अलर्ट

राजधानी में पश्चिमी विक्षोभ के असर से दो दिन से मौसम ठंडा और आरामदायक बना हुआ है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी बारिश होती रही। दोपहर में हुई तेज बारिश से कई जगह जाम और पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानी हुई। मौसम विभाग ने बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक, उत्तरी, उत्तर-पूर्वी, उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी दिल्ली में झमाझम बारिश हो सकती है।

ब्रिटेन के पीएम कीयर स्टार्मर पहुंचे मुंबई, प्रधानमंत्री के साथ करेंगे विजन 2035 पर चर्चा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ युद्ध के कारण दुनियाभर की अर्थव्यवस्था में हलचल मची हुई है। इसी बीच भारत और ब्रिटेन के बीच नई साझेदारी की संभावना बन रही है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने सर किएर स्टार्मर बुधवार को अपने पहले भारत दौरे पर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार सुबह 10 बजे मुंबई में उनका स्वागत करेंगे। इस मुलाकात में दोनों देश 'विजन 2035' कार्यक्रम को आगे बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।

पीएम मोदी आज करेंगे नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, कई नई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे मुंबई वासियों को भूमिगत मेट्रो-3 एक्वा लाइन की सुविधा भी देंगे। पीएम मोदी 8 और 9 अक्तूबर को महाराष्ट्र में रहेंगे और इस दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पीएम मोदी दोपहर 3 बजे नवी मुंबई पहुंचेंगे और हवाई अड्डे का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 3:30 बजे हवाई अड्डे का उद्घाटन होगा।

जयपुर-अजमेर हाईवे पर बड़ा हादसा, केमिकल टैंकर ने सिलेंडर से भरे ट्रक को मारी टक्कर

जयपुर जिले के दूदू क्षेत्र में मौखमपुरा के पास मंगलवार रात एक भयंकर हादसा हुआ। एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक को खड़े होने के समय एक केमिकल टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टैंकर में आग लग गई, जो तेजी से ट्रक तक फैल गई। आग सिलेंडरों तक पहुंचते ही करीब 200 गैस सिलेंडर एक-एक कर फटने लगे। धमाके इतनी जोरदार आवाज के साथ हुए कि 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। कुछ सिलेंडर तो इतनी दूर तक चले गए कि 500 मीटर दूर खेतों में गिर गए।

कैलिफोर्निया में पहली बार होगी दिवाली को सरकारी छुट्टी

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में अब दिवाली आधिकारिक तौर पर सरकारी छुट्टी बन गई है। मंगलवार को गवर्नर गेविन न्यूसम ने असेंबली बिल 268 पर हस्ताक्षर कर इसे कानून बना दिया। अब कैलिफोर्निया के सरकारी कर्मचारी, सरकारी स्कूल और कम्युनिटी कॉलेज दिवाली के दिन छुट्टी ले सकेंगे। इसके अलावा, स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों में दिवाली के महत्व और इसके अर्थ पर कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति भी मिलेगी।


 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें