भारतीय रेलवे को प्राईवेट करने की दिशा में बड़ा कदम, अक्टूबर से चलेगी तेजस एक्सप्रेस

रेलवे ने दिल्ली और लखनऊ के बीच आईआरसीटीसी की तेजस एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन पांच अक्टूबर से करने की सोमवार को घोषणा की। यह ट्रेन मंगलवार को छोड़ कर सप्ताह में सभी दिन चलेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 23, 2019 3:41 PM IST


नई दिल्ली. रेलवे ने दिल्ली और लखनऊ के बीच आईआरसीटीसी की तेजस एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन पांच अक्टूबर से करने की सोमवार को घोषणा की। यह ट्रेन मंगलवार को छोड़ कर सप्ताह में सभी दिन चलेगी। भारतीय रेल की यह पहली ट्रेन है, जो इसकी सहायक कंपनी भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) द्वारा पूर्ण रूप से संचालित की जा रही है। यह कुछ ट्रेनों के परिचालन का निजीकरण करने की दिशा में पहला कदम है। नयी दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस ट्रेन नयी दिल्ली से दोपहर तीन बज कर 35 मिनट पर रवाना होगी और उसी रात 10 बज कर पांच मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी।

9 अक्टूबर से शुरू होगी सुविधा 
लखनऊ से नयी दिल्ली के लिए इस ट्रेन की नियमित सेवा छह अक्टूबर से शुरू होगी। उत्तर रेलवे के एक बयान में कहा गया है कि यह ट्रेन लखनऊ से सुबह छह बज कर 10 मिनट पर खुलेगी और उसी दिन दोपहर 12 बज कर 25 मिनट पर नयी दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन में एक एग्जक्यूटिव एसी चेयर कार और नौ एसी चेयर कार डिब्बे होंगे। यह ट्रेन कानपुर और गाजियाबाद में रूकेगी। इसका उदघाटन परिचालन चार अक्टूबर को लखनऊ से नयी दिल्ली के बीच होगा। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन की टिकटों की बुकिंग शनिवार को शुरू होने के दो दिनों के अंदर 2,000 से अधिक यात्रियों ने टिकट बुक किये थे। ज्यादातर बुकिंग 23 अक्टूबर और 26 अक्टूबर के बीच की है।
(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!