
नई दिल्ली / सीतामढ़ी: बिहार चुनावों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को RJD पर सीधा और तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “बिहार को अब स्टार्टअप्स की ज़रूरत है, ‘हैंड्स अप’ गैंग की नहीं।” मोदी ने कहा कि RJD युवाओं को गुंडा बनाने की कोशिश कर रही है, जबकि NDA उन्हें शिक्षा, टेक्नोलॉजी और रोजगार से सशक्त कर रहा है।
सीतामढ़ी में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि RJD और विपक्ष बिहार के युवाओं को गलत दिशा में ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, “NDA बच्चों को कंप्यूटर और खेल के उपकरण दे रहा है, जबकि RJD उन्हें पिस्तौल देने की बात कर रही है।” मोदी ने आगे कहा, “ये लोग अपने बच्चों को मंत्री और सांसद बनाते हैं, लेकिन आपके बच्चों को रंगदार बनाना चाहते हैं।” उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि बिहार को फिर से “जंगल राज” की अंधेरी गली में नहीं जाने देना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि RJD के राज में बिहार का मतलब “कट्टा, क्रूरता, कटुता और भ्रष्टाचार” बन गया था। उन्होंने एक नया नारा दिया-“नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार NDA सरकार!” उन्होंने कहा कि RJD के नेता युवाओं के बीच गलत सोच फैला रहे हैं। एक वायरल वीडियो का ज़िक्र करते हुए मोदी बोले, “आपने देखा होगा कैसे एक छोटा बच्चा RJD के मंच से पिस्तौल और रंगदारी की बात कर रहा था। ये बिहार का भविष्य नहीं, RJD की मानसिकता है।”
मोदी ने जनता से सवाल किया “क्या आप चाहते हैं कि बिहार फिर उन दिनों में लौटे जब सड़कों पर डर, लूट और अपहरण का राज था? या फिर एक ऐसा बिहार बने, जो स्टार्टअप्स, एजुकेशन और डिजिटल इंडिया का हिस्सा बने?” उन्होंने कहा कि NDA सरकार का लक्ष्य युवाओं को नई टेक्नोलॉजी, शिक्षा और रोजगार देना है, ताकि बिहार ‘कट्टा नहीं, कंप्यूटर’ से चले।
प्रधानमंत्री ने पहले चरण की रिकॉर्ड वोटिंग पर खुशी जताते हुए कहा, “आपने विपक्ष को ज़ोर का झटका दिया है, उनकी रातों की नींद उड़ गई है।” उन्होंने दावा किया कि बिहार के लोग इस बार भी NDA पर भरोसा दिखाएंगे। बिहार चुनाव का दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा और नतीजे 14 नवंबर को आने की उम्मीद है।