बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के काफिला पर हमला, तनेरी के पास फायरिंग, हिरासत में 9 लोग

बीजेपी प्रत्याशी व वर्तमान सांसद रामकृपाल यादव वोटिंग के बाद शनिवार की शाम को मसौढ़ी के तनेरी से लौट रहे थे।

Ram Kripal Yadav convoy attacked: बीजेपी के पाटलिपुत्र से प्रत्याशी रामकृपाल यादव के काफिले पर शनिवार को हमला किया गया। मसौढ़ी के तनेरी के पास उनके काफिला पर हमला किया गया। इस दौरान फायरिंग भी की गई है। पटना पुलिस मामले की जांच कर रही है। सांसद की शिकायत के बाद पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में लिया है। लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव और राज्यसभा सांसद मीसा भारती आमने-सामने हैं।

जानकारी के अनुसार, बीजेपी प्रत्याशी व वर्तमान सांसद रामकृपाल यादव वोटिंग के बाद शनिवार की शाम को मसौढ़ी के तनेरी से लौट रहे थे। उनके साथ तनेरी गांव के ही कुछ युवक थे। आरोप है कि लौटते समय मठिया गांव के पास कुछ युवकों ने उनके काफिला पर हमला कर दिया। इस हमला में रामकृपाल यादव के साथ चल रहे कई युवक घायल हो गए। उनके साथ चल रहा तनेरी गांव के एक युवक के सिर पर चोटें आई है। काफिले पर फायरिंग भी किए जाने का आरोप है।

Latest Videos

क्या है एसएसपी का कहना?

पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पटना-जहानाबाद नेशनल हाईवे-83 पर तनेरी गांव के पास सांसद रामकृपाल यादव के काफिला पर हमला हुआ है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की है। सांसद ने लिखित शिकायत की है। उस आधार पर 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस घटना में एक कार्यकर्ता के चोटिल होने की खबर है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

पाटलिपुत्र में हाईप्रोफाइल मुकाबला

पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर काफी हाईप्रोफाइल मुकाबला हो रहा है। यहां से बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव चुनाव मैदान में हैं। रामकृपाल यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं। उनके खिलाफ राज्यसभा सांसद मीसा भारती चुनाव मैदान में हैं। मीसा भारती, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र से बीजेपी के कैंडिडेट के रूप में रामकृपाल यादव ने आरजेडी कैंडिडेट मीसा भारती को करीब 39321 वोटों से हराया था। इस बार भी दोनों आमने-सामने हैं।

यह भी पढ़ें:

LS Election 2024 exit Polls: हिंदीपट्टी में फिर चली बीजेपी की बयार, मोदी के आगे सभी मुद्दे फेल, बिहार-राजस्थान में थोड़ा नुकसान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान